हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बारिश की वजह से कालका-शिमला हाईवे पर थमे वाहनों के पहिए, यात्री हुए परेशान

कालका-शिमला हाईवे पर फ्लाईओवर के निर्माण के कारण कुमारहट्टी से धर्मपुर व कुमारहट्टी से बड़ोग की तरफ जाने वाले वाहन कई घंटों तक जाम में फंसे रहे.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 27, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 11:01 AM IST

सोलन: एक तरफ लगातार बारिश होने से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर कालका-शिमला हाईवे पर फ्लाईओवर के निर्माण के कारण कुमारहट्टी से धर्मपुर व कुमारहट्टी से बड़ोग की तरफ जाने वाले वाहन घंटो जाम में फंसे रहे.

पहले जाबली और सनवारा के पास लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब कुम्हारहट्टी में हर रोज लंबे ट्रैफिक में लोगों को फंसना पड़ रहा है. बारिश में आलम ये कि वहां पर फ्लाईओवर के लिए बने गड्ढे में पानी भर जाने से वाहनों की आवाजाही खासी समस्या पेश आ रही है.

बता दें कि कुम्हारहट्टी से धर्मपुर के 4 किलोमीटर के सफर को एक घंटे में पूरा किया जा रहै है. कुम्हारहट्टी में फ्लाईओवर का काम चलने के कारण कंपनी ने पिलर खड़े किए थे, जिससे वहां से गुजरने वाले ट्रकों और बसों के का टायर धंस रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ फोरलेन कंपनी ने हेवी टूल भी कुम्हारहट्टी में सड़क के किनारे उतार रखे हैं, जिससे सड़क और ज्यादा तंग हो चुकी है.

Last Updated : Jul 28, 2019, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details