हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में लखीमपुर मामले पर फूटा किसानों का गुस्सा, ट्रैक्टर रैली निकाल कर जताया विरोध - una latest news

पिछले दिनों यूपी के लखीमपुर जिले में किसानों की हत्या मामले को लेकर हिमाचल के ऊना में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर रोष व्यक्त किया. इस घटना के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए जिले के किसानों ने गुरुद्वारा साहिब में किसानों की आत्मिक शांति के लिए पाठ का आयोजन किया.

tractor-rally-in-una-to-protest-against-the-killing-of-farmers-in-lakhimpur
फोटो.

By

Published : Oct 9, 2021, 5:18 PM IST

ऊना: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों हुए किसानों की हत्या मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश के किसानों में भी गुस्सा फूट पड़ा है. शनिवार को जिले के सीमांत गांव सनौली, मजारा, मलूकपुर, पूना और बीनेवाल में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर इस घटना के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया.

रैली में किसान नेताओं ने लखीमपुर खीरी मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाने की मांग उठाई. वहीं, लगे हाथ उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ भी नाराजगी जताई. ट्रैक्टर रैली निकालने के साथ-साथ किसानों ने गुरुद्वारा साहिब में किसानों की आत्मिक शांति के लिए भी पाठ का आयोजन किया.

जिले के सीमांत गांव सनौली से किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इस दौरान किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इसे तानाशाह सरकार करार दिया. किसानों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर वर्ग को कुचलने का प्रयास कर रही है. जिसका जीता जागता उदाहरण लखीमपुर में किसानों के साथ हुई बर्बरता है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने हितों को सुरक्षित करने के लिए किसानों को शहीद किया है. उन्होंने आरोप जड़ा कि अभी तक केंद्र में मंत्री के पुत्र और इस हादसे के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई है.

ये भी पढ़ें: BJP में टिकट को लेकर घमासान, कांग्रेस एकजुट होकर लड़ रही चुनाव: नरेश चौहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details