हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गोबिंद सागर झील में फिर नहाने उतरे पर्यटक, 7 जिंदगियां जाने के बाद भी नहीं ले रहे सबक - una news hindi

हिमाचल के ऊना में सोमवार को गोबिंद सागर झील में डूबने से 7 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन फिर भी पर्यटक इस बात से कोई सबक नहीं ले रहे हैं और बेखौफ होकर झील में नहाने (Tourists taking bath in Gobind Sagar Lake) उतर रहे हैं. मंगलवार को पंजाब के ही कुछ पर्यटक झील में नहाने के लिए उतरे. जिन्हें स्थानीय लोगों ने रोका भी , लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी. पढ़ें पूरी खबर...

Gobind Sagar Lake Una
गोबिंद सागर झील

By

Published : Aug 2, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 12:32 PM IST

ऊना:उपमंडल बंगाणा के बाबा गरीब नाथ मंदिर अंदरोली में (Baba Garibnath Temple Una) 7 लोगों की गोबिंद सागर झील में डूबने से सोमवार को मौत हो गई थी. मंगलवार को फिर पर्यटकों ने प्रशासन और लोगों की समझाइश को नजरअंदाज किया. कुछ पर्यटक फिर से झील में (Tourists taking bath in Gobind Sagar Lake) नहाने के लिए उतरे. पर्यटकों द्वारा की गई इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जबकि दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से झील किनारे जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन को भी सख्त हिदायत देते हुए इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के आदेश जारी किए गए हैं.

अभी भी झील में जा रहे पर्यटक:गौरतलब है कि, सोमवार देर शाम को ही गोबिंद सागर झील में हुई घटना (Gobind Sagar Lake Accident)के दौरान पंजाब के 7 युवकों की डूबने से मौत हो गई थी. जबकि मंगलवार की सुबह एक बार फिर पंजाब से आए कुछ युवक उसी स्थान पर झील में नहाने उतर गए. इतना ही नहीं जब स्थानीय लोगों ने उन्हें झील में उतरने से रोकने का प्रयास किया तो वह उनके साथ भी उलझ पड़े.

रोकने पर भी नहीं रूके, स्थानीय लोगों के साथ उलझे: अंदरोली स्थित गरीब नाथ मंदिर और घटनास्थल के पास रहने वाले स्थानीय राजीव कुमार ने बताया कि सुबह से लोग आकर उसी स्थान पर नहा रहे हैं, जिस स्थान पर हादसा हुआ था. बहुत से लोगों को रोक कर उन्हें घटना की जानकारी भी दी, लेकिन वह रोकने पर भी नहीं रुक रहे हैं. कुछ देर के उपरांत स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी, लेकिन पुलिस की टीम के पहुंचने तक यह युवक यहां से फरार हो चुके थे.

क्या बोले डीसी ऊना: उधर, जिला दंडाधिकारी और डीसी राघव शर्मा ने कहा कि आपदा प्रबंधन कानून-2005 की धारा 33 व 34 के तहत आगामी आदेशों तक अंदरोली में झील के किनारों पर किसी के भी जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि (Gobind Sagar Lake Accident) बरसात के मौसम में झील का जल स्तर बढ़ता है, इसलिए यह आदेश जारी किए गए हैं. इन आदेशों की अनुपालना के लिए एसपी ऊना को पर्याप्त सुरक्षा बल सही स्थानों पर तैनात करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, एसडीएम बंगाणा को सही स्थानों पर आम जनता को प्रतिबंध के संबंध में जानकारी देने के लिए सूचना पट्ट स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसे हुआ हादसा: गौरतलब है कि गोविंद सागर झील (Gobind Sagar lake in UNA) में हुई घटना के दौरान जान गवाने वाले सभी युवा पंजाब के बनूड़ के रहने वाले थे. बनूड़ वार्ड नंबर 11 के पार्षद भजन लाल नंदा ने बताया कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक उनके वार्ड के करीब 11 युवक पीर निगाह पर माथा टेकने के बाद बाबा बालक नाथ जाने के लिए गोविंद सागर झील के किनारे मोटर बोट से झील पार करने का प्रयास में थे. इसी दौरान कुछ युवक नाविक से बात करने के लिए गए हुए थे.

वहीं, झील के किनारे खड़े युवकों में से एक का पैर फिसलने से वह गोविंद सागर झील में गिर गया और उसी को बचाने के चक्कर में चेन बनाकर गोविंद सागर झील में उतर 6 अन्य युवक भी अपनी जान गंवा (Punjab Youths drowned in Gobind Sagar lake) बैठे. हालांकि सोनू नाम का 8वां युवक जो झील में उतरा था उसे साथ के अन्य युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया था.

ये भी पढ़ें:मातमी चीत्कार से दहला ऊना: पंजाब के लिए एक साथ रवाना हुई 7 लाशें, बनूड़ में होगा सभी का अंतिम संस्कार

Last Updated : Aug 3, 2022, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details