हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चुनावी राज्यों को मिला जीत का मंत्र, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें @ 9 PM - Himachal Assembly Elections 2022

शिमला में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता हर्षवर्धन चौहान (Harshvardhan Chauhan on cm jairam) ने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व बीजेपी ने कहा था कि वह वीआईपी कल्चर खत्म करेंगे, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर से नीचे उतरने का नाम ही नहीं लेते हैं. जिससे उन्हें सड़कों की हालत का पता नहीं लग रहा है. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 2, 2022, 9:01 PM IST

BJP National Executive Meeting: राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चुनावी राज्यों को मिला जीत का मंत्र, बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क ना टूटे: त्रिलोक जम्वाल

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस साल चुनाव की परीक्षा से गुजरने वाले राज्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि हैदराबाद में शुरू हुई (BJP Meeting In Hyderabad) दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिमाचल से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा भाग ले रहे हैं. बैठक के दौरान भाजपा नेताओं को बूथ करने को कहा गया. क्योंकि वे कार्यकर्ता हैं जो क्षेत्र में हमारी बात घर घर पहुंचा सकते हैं और अपनी बात सबके सामने रख सकते हैं.

हेलीकॉप्टर से नीचे नहीं उतर रहे सीएम जयराम, सरकार कर्ज लेकर कर रही फिजूलखर्ची: हर्षवर्धन चौहान

शिमला में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता हर्षवर्धन चौहान (Harshvardhan Chauhan on cm jairam) ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सत्ता में आने से पूर्व बीजेपी ने कहा था कि वह वीआईपी कल्चर खत्म करेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर से नीचे उतरने का नाम ही नहीं लेते हैं. जिससे उन्हें सड़कों की हालत का पता नहीं लग रहा है. सरकार के मंत्री व चैयरमेन महंगी गाड़ियों में घूम रहे हैं.

पीएम मोदी क्या अमेरिका के राष्ट्रपति को भी बुला लें, हिमाचल में बीजेपी जाने वाली है: मुकेश अग्निहोत्री

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बहसबाजी के दौरान जमीन में गाड़ दिए जाने के भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के बयान पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) शनिवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे थे.

मनाली में महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में मनाली में आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की जयराम सराकर और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

HP Constable Recruitment Exam: अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना, एक क्लिक पर पढ़ें जानकारी

हिमाचल प्रदेश पुलिस पेपर लीक होने के बाद कल यानी 3 जुलाई को दोबारा से करवाया जा रहा है. इस दौरान पेपर देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एचआरटीसी की बसों में किराए में छूट रहेगी. गौरतलब है कि हिमाचल में 1,334 कांस्टेबल (HP Police constable recruitment exam) पदों के लिए करीब 75,687 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. पेपर लीक मामले में फंसे 116 आरोपी अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे.

Agnipath Scheme Recruitment 2022: ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर के युवा रहें तैयार, यहां करें आवेदन

हमीरपुर में भी अग्निपथ भर्ती योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर की ओर से शुरू कर दी गई है. जिसमें सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के तहत आने वाले तीन जिले ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के युवा हिस्सा ले सकते हैं. भर्ती कार्यालय हमीरपुर (Army Recruitment Office Hamirpur) ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइड में जानकारी साझा की है. अग्रिपथ योजना के तहत आर्मी भर्ती 29 अगस्त से सुजानपुर टिहरा मैदान में शुरू होगी.

सिरमौर में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़! दूध-दही-पनीर के सैंपल फेल, 20 लोगों के खिलाफ केस फाइल

हिमाचल के सिरमौर जिले में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल जिला मुख्यालय नाहन और सैनवाला में खाद्य फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर सुनील शर्मा की अगुवाई में टीम ने करीब 2 दर्जन व्यापारिक संस्थानों पर दबिश दी. इस दौरान इन संस्थानों से 8 खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरे गए, जिनके सैंपल फेल (Milk curd cheese samples failed in Sirmaur ) हुए हैं. ऐसे में इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ केस फाइल किए गए हैं.


साक्षर भी बनें और शिक्षित भी, किताबों के ज्ञान को जीवन में उतारना जरूरी: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

जसवां-परागपुर विकास परिषद द्वारा शिमला में आयोजित विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कहा कि वे मोबाइल व टेलीविजन के विरोधी नहीं हैं, लेकिन पुस्तकों को पढ़ना भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अच्छी पुस्तकें हमारे पास किसी भी माध्यम से आनी चाहिए या हमें उनके पास जाना चाहिए. उन्होंने बच्चों से पुस्ताकालय में जाकार पढ़ने पर बल दिया.

मनाली के साथ 10 और पर्यटन स्थल कर रहे सेलानियों का स्वागत, अटल टनल बनने से इन स्थलों का दीदार हुआ आसान

देश विदेश के सैलानी जब हिमाचल घूमने आते हैं आम तौर पर शिमला, कुल्लू-मनाली का ही ज्यादातर जिक्र करते हुए नजर आते हैं. लेकिन ऐसा नहीं देवभूमि में कई ऐसे पर्यटन स्थल (Famous tourist places in himachal) हैं जहां की खूबसूरत वादियां आपका मन मोह लेंगी. ऐसे में अगर आप भी कुल्लू-मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं आज हम आपके लिए कई और शूबसूरत पर्यटन स्थल (Famous tourist places in Kullu Manali ) के बारे में जानकारी लेकर आए हैं. जहां जाकर आप प्राकृतिक सौंदर्य का तो आनंद ले ही सकते हैं इसके साथ ही अपनी छुट्टियों को भी यादगार बना सकते हैं.

कंदार क्षेत्र की लापता महिला का 6 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, पिता ने पुलिस से लगाई ये गुहार

सुंदरनगर के कंदार गांव की तीन बच्चियों की मां के रहस्यमई परिस्थितियों में लापता होने के 6 दिन बाद भी महिला का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. वहीं, सुंदरनगर पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई ना होने के चलते शनिवार (Missing woman of sundernagar) को महिला के पिता मनीराम नें पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंप मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है. लापता महिला के पिता मनीराम का कहना है कि पुलिस की ओर से बेटी भवाना देवी को ढूंढने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया है.

Online Fraud in Hamirpur: स्वास्थ्य अधिकारी बनकर दो गर्भवती महिलाओं से ऑनलाइन ठगी, बैंक खाते से उड़ाए 32 हजार

सरकार की योजनाओं के जानकार (Online Fraud in Hamirpur) शातिरों ने योजनाओं को हथियार बनाकर ऑनलाइन ठगी शुरू कर दी है. जिला हमीरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ा के अंतर्गत दो गर्भवती महिलाओं को फोन कर शातिरों ने स्वास्थ्य अधिकारी बनकार ऑनलाइन माध्यम से 32 हजार रुपये उड़ा लिए हैं.

ये भी पढ़ें:Shimla Book Fair 2022: इंटरनेट के इस दौर में भी बरकरार है लिखित शब्द का जादू, शिमला पुस्तक मेले में हाथों-हाथ बिक रही किताबें

ABOUT THE AUTHOR

...view details