हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एम्स दिल्ली से छुट्टी मिल गई, वह अब स्वस्थ (Chief Minister JaiRam Thakur ) हैं और मंगलवार को दोपहर बाद दिल्ली से शिमला के लिए निकलेंगे. प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट (Weather will change in Himachal) बदलेगा.आगामी दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट (Yellow alert issued in Himachal)जारी किया गया है. पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 21, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 10:11 PM IST

सीएम जयराम ठाकुर को मिली एम्स से छुट्टी, कल शिमला पहुंचते ही इस बैठक में ले सकते हैं हिस्सा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एम्स दिल्ली से छुट्टी मिल गई, वह अब स्वस्थ (Chief Minister JaiRam Thakur ) हैं और मंगलवार को दोपहर बाद दिल्ली से शिमला के लिए निकलेंगे. मुख्यमंत्री 2 बजे दिल्ली से हवाई मार्ग के जरिए चंडीगढ़ (CM Jayaram will come back tomorrow)आएंगे. वहां से वह 3:15 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री दिल्ली से चंडीगढ़ तक की यात्रा हरियाणा सरकार के एयरक्राफ्ट से करेंगे.

Himachal Weather Update: दो दिन होगी बारिश और बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट (Weather will change in Himachal) बदलेगा.आगामी दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट (Yellow alert issued in Himachal)जारी किया गया है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी ,जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने की बात कही गई है.

पांवटा साहिब में झुग्गियों में रहने को मजबूर लोग, नहीं मिल रहा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ

देशभर में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें तक आवास योजनाओं के जरिये सबको घर देने का वादा तो करती (MUKHYAMANTRI AWAS YOJANA in Paonta) हैं, लेकिन पांवटा साहिब के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के ठीक सामने बीते करीब 5 दशक झोपड़ियों में रह रहे लोगों की यह तस्वीरें वादों और दावों को खोखला साबित कर रही हैं. ऐसे में लोगों ने एसडीएम के माध्यम से सरकार से उनके लिए 3 बीघा भूमि न करवाने की गुहार (MUKHYAMANTRI AWAS YOJANA IN HIMACHAL) लगाई है.

NIT हमीरपुर के डायरेक्टर से खास बातचीत, बोले: हर कार्य में लाएंगे पारदर्शिता, स्टार्टअप इनोवेशन सेंटर भी करेंगे शुरू

एनआईटी हमीरपुर की रैंकिंग में सुधार और रिसर्च वर्क पर आगामी दिनों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा. हाल ही में एनआईटी हमीरपुर के निदेशक पद का जिम्मा संभालने वाले प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी का कहना है कि संस्थान में नए कोर्स शुरू करने सेमिनार का आयोजन और रिसर्च के लिए ग्रांट और बजट का प्रावधान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर कोष में 6 लाख से ज्यादा का घाटा, मंदिर प्रबंधन पर उठे सवाल

ज्वालामुखी मंदिर ने (Shaktipeeth Shri Jwalamukhi Mandir) मिनी सचिवालय के साथ बनी मल्टी स्टोरी पार्किंग का 76 लाख में जिस फर्म को ठेका आबंटित किया है उस फर्म को 63 दिन बाद भी कब्जा नहीं दिया गया है. हालांकि मंदिर प्रशासन यह दावा कर रहा है कि बिजली, पानी व अन्य जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण (Jwalamukhi Mandir fund in loss) करके शीघ्र मल्टी स्टोरी पार्किंग का कब्जा फर्म को दे दिया जाएगा. लेकिन सवाल उठ रहें है कि आंवटन से पहले मंदिर प्रंबधन ने क्यों इन कमियों को पूरा नहीं किया.

एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम लेबनान रवाना, हिमाचल के 4 खिलाड़ी लेंगे भाग

लेबनान में आयोजित होने जा रही एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए जहां दिल्ली से भारत की टीम रवाना हो गई है. वहीं, इस टीम में हिमाचल प्रदेश के 4 खिलाड़ी भाग लेंगे. 24 व 25 फरवरी को लेबनान में एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी.

हिमाचल प्रदेश विवि की ईसी बैठक में M.Phil बंद करने का लिया गया फैसला

हिमाचल प्रदेश विवि में कार्यकारी परिषद की बैठक सोमवार को विवि के कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित (HPU Executive Council Meeting) की गई. इस दौरान बैठक में नई शिक्षा नीति के नियमों के तहत एमफिल को बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही जिन छात्रों की एमफिल पूर्ण नहीं हुई (MPhil closed in HPU) है, उन्हें पूर्ण करने का मौका प्रदान करने का निर्णय भी लिया गया.

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर योजना, चार साल में चार कोस भी नहीं चला आवासीय विद्यालय प्रोजेक्ट

हिमाचल सरकार ने पहले ही बजट में सरकारी क्षेत्र में रेजिडेंशियल स्कूल यानी आवासीय विद्यालय शुरू करने का ऐलान किया था. इस योजना के तहत बनने वाले अटल आदर्श आवासीय विद्यालयों में अनेक (atal adarsh vidyalaya Scheme in Himachal) तरह की सुविधाएं दी जानी थी. अभी तक मंडी जिले में दो और सिरमौर और बिलासपुर में एक-एक स्कूल का निर्माण कार्य ही शुरू हो पाया है. इस योजना में सबसे बड़ा पेच भूमि अधिग्रहण और एफसीए को लेकर है.

28 फरवरी तक नहीं हुई वार्ता, तो शिवरात्रि पर सीएम को दिखाएंगे काले झंडेः भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच

भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच ने (Bhumi Adhigrahan Prabhavit Manch) प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 28 फरवरी तक उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो मंच शिवरात्रि मेले के दौरान सीएम को काले झंडे दिखाएंगे. मंच के प्रदेश अध्यक्ष बीआर कौंडल ने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार प्रभावितों के साथ छल कर रही है और अभी तक सरकार प्रभावितों को राहत देने के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा पाई है.

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में NO एंट्री, T-20 मैच की टिकट भी ऑनलाइन होगी बुक

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Cricket Stadium Dharamshala) में आयोजित होने वाले दो दिवसीय टी-20 मैचों को लेकर सोमवार से एचपीसीए के अधिकारियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Entry in Dharamshala Cricket Stadium) में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं, बाहरी (tourists in Dharamshala Cricket Stadium) राज्यों से भी कुछ लोग सही जानकारी न होने के कारण मैच की टिकट लेने के लिए भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हुए थे.

Last Updated : Feb 21, 2022, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details