प्रेम कुमार धूमल बोले, हजारों फांसी पर झूले और हजारों ने यातनाएं सही तब जाकर मिली आजादी
Independence Day program in samirpur, सोमवार को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ समीरपुर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने देश के लिए बलिदान हुए स्वतंत्रता सेनानियों और जवानों को याद किया. प्रो. धूमल ने राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आह्वान किया कि आओ हम सब मिलकर जहां-जहां हो सके, अपना अपना योगदान दें, सफाई बनाए रखें, देश की एकता और अखंडता सुनिश्चित करें, देश को विकसित बनाने का जो सपना प्रधानमंत्री ने देखा है उसके लिए अपनी भूमिका निभाएं.
Cm jairam Thakur Independence Day Announcements, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों के लिए यह एक विशेष अवसर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस अवसर पर पूरे प्रदेश में योजनाबद्ध तरीके से 75 कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य 75 वर्षों के दौरान प्रदेश की विकास यात्रा को प्रदर्शित करना है. वहीं, इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं भी की. मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जनवरी, 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर की देय पहली किश्त प्रदान करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्री-प्राईमरी शिक्षा नीति बनाने और आवश्यकतानुसार प्री-प्राईमरी शिक्षकों की भर्ती करने की भी घोषणा की.
Independence Day in Hamirpur, हमीरपुर में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने तिरंगा ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी भी ली. वहीं, इस दौरान पक्का भरो में प्रस्तावित नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, मानो सरकार पक्का भरो में बस स्टैंड बनाना ही न चाहती हो.
सोलंगनाला में बहा अस्थाई पुल, 1 महिला व 3 बच्चे बहे
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के heavy rain in manali सोलंगनाला में उफान से एक बार फिर से अस्थाई पुल बह गया है. वहीं, पुल पार कर रही एक महिला व 3 बच्चे इसमें बह गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...
प्रतिभा सिंह की फिर फिसली जुबान, स्वतंत्रता दिवस को बताया गणतंत्र दिवस
कांग्रेस सेवादल द्वारा मंडी में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मंडी लोकसभा सीट से सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं, प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उनकी जुबान फिस गई. उन्होंने देश के स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस कह दिया.