'ओल्ड पेंशन स्कीम होगी बहाल, 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह, 5 लाख युवाओं को रोजगार'
सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक करने के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel press conference in Shimla) ने पत्रकार वार्ता कर पांच बड़ी घोषणाएं की और कहा कि हिमाचल की जनता भाजपा राज में परेशान है और जल्द कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी और 5 लाख युवाओं को रोजगार और 300 यूनिट बिजली मुफ्त और ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा.
हिमाचल में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर अब रोजगार संघर्ष यात्रा चला रही कांग्रेस: सीएम जयराम ठाकुर
प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह का आयोजन सोमवार को (CM JAIRAM THAKUR IN KASAULI) कसौली में किया गया. कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हिमाचल के 75 साल का सफर याद किया और प्रदेश की जनता को हिमाचल के विकास का श्रेय दिया. वहीं, इस दौरान सीएम ने कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही रोजगार संघर्ष यात्रा को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल हिमाचल में सरकार चलाई और प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी की. अब कांग्रेस ये यात्रा कर क्या साबित करना चाह रही है.
HRTC की बस में ला रहा था चिट्टे की खेप, पुलिस ने शोघी बाईपास पर दबोचा युवक
सोमवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली की सोलन से शिमला आ रही एक बस में नशे के सामान के साथ एक व्यक्ति सफर कर रहा है. शोघी बाईपास के पास जैसे ही बस पहुंची, शिमला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक व्यक्ति दीक्षित शर्मा निवासी जुब्बल शिमला (Shimla police caught Chitta) से 10.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है.
चंबा में बादल फटने से तबाही का मंजर, कई वाहन बहे, मकानों को खतरा, 15 साल के युवक की मौत
हिमाचल में बारिश अपना (rain in himachal) कहर बरपा रही है. सोमवार को चंबा जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से कई वाहन बह गए वहीं, कई घरों को भी (Cloud burst In Chamba) नुकसान पहुंचा है. जिले में मलबे के नीचे दबने से एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई है. लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है की उनकी आर्थिक मदद की जाए.
हिमाचल मानसून सत्र में गूंजेंगे बिजली, पानी और सड़क जैसे मुद्दे, चार दिन के सत्र के किए आए 376 प्रश्न
हिमाचल की 13वीं विधानसभा का 15वां मानसून सत्र, 10 अगस्त सुबह 11 बजे शुरू (Himachal Vidhansabha Monsoon Session) होगा. जिसके लिए विधानसभा सचिवालय को कुल 367 प्रश्न मिले (Himachal Monsoon Session start on 10 august) हैं. वहीं, मानसून सत्र में इस बार बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों व अन्य मुद्दे गूंजेंगे.