Fake CBI Officer in Sirmaur: खुद को CBI ऑफिसर बताकर लोगों को ठगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिरमौर जिले में नौकरी का झांसा देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार (Police arrested Fake CBI officer in sirmaur) किया है. आरोपी खुद को सीबीआई का ऑफिसर बताकर लोगों को नौकरी देने के नाम पर ऐसे ऐंठता था. शक होने पर पीड़ित ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान हेम राज (Fake CBI Officer in Sirmaur) के रूप में हुई है, जो हरियाणा के पंचकुला के बलग का रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...
Jal Jeevan Mission: सिरमौर की सभी 259 पंचायतों में महिलाएं करेंगी पानी की गुणवत्ता की जांच
सिरमौर जिले की सभी पंचायतों में महिलाओं को पानी की गुणवत्ता जांचने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए जिला की प्रत्येक पंचायत में 5-5 महिलाओं को चयन किया जा रहा है. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला की सभी पंचायतों में पानी की गुणवत को जांचन के लिए 5-5 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि ग्राम स्तर पर महिलाएं पीने के पानी को जांचने योग्य हो जाए. साथ ही महिलाओं को जांच किट भी दी जाएंगी, ताकि वह अपनी गांव के पानी की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच कर सके.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच जुबानी जंग और तेज होती जा रही है. मुकेश अग्निहोत्री के राजनीतिक बयानों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चुनाव नजदीक आते ही मानसिक दबाव में आ गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष (CM Jairam on Mukesh Agnihotri) कमरे में कैमरे के सामने खड़े होकर बोलते रहते हैं. यह उनका स्वभाव है. सीएम ने कहा कि राजनीतिक माहौल को सहजता से लेना चाहिए. सीएम ने कहा कि अभी भाजपा की सरकार है और चुनावों के बाद फिर से भाजपा ही सरकार बनाएगी.
वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के लिए गांव-गांव से मिट्टी और लोहा इकट्ठा करेगी कांग्रेस: विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि (Virbhadra Singh Death Anniversary) पर आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान स्व. वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी और हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पढ़ें बड़ी खबर...
CHAMBA: नट बोल्ट से खेल रही थी 3 साल की बच्ची, गले में फंसने से मौत
चंबा जिले के साहो क्षेत्र में तीन साल की बच्ची की गले में लोहे का नट फंसने से मौत हो (Girl dies in Chamba) गई. यह घटना बुधवार की है. बच्ची की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...