हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

कांगड़ा जिले में शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण के नाम पर (educational institutions in Kangra) लाखों रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. कुल्लू जिले में ढालपुर से भुंतर (dhalpur bhuntar road kullu ) तक राहगीरों के लिए फुटपाथ की व्यवस्था नहीं होने से महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुल्लू के उपमंडल बंजार के फागू पुल के पास शनिवार को पुलिस ने नाका लगाया है.पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 15, 2022, 5:08 PM IST

Vigilance action in Kangra: कांगड़ा में शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण के नाम पर लाखों वसूलने वाले दो लोग गिरफ्तार

कांगड़ा जिले में शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण के नाम पर (educational institutions in Kangra) लाखों रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. विजिलेंस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो तथाकथित अधिकारियों से गगल के एक निजी होटल में 11 लाख 48 हजार रुपये बरामद किए हैं. विजिलेंस टीम के (Vigilance action in Kangra) सदस्य एएसआई भाग सिंह ठाकुर ने बताया कि ये दोनों लोग जिसमें एक महिला और पुरुष है, यूपी से संबंध रखते हैं. उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

कुल्लू में ढालपुर भुंतर सड़क पर फुटपाथ बनाने की मांग, बुजुर्गों-महिलाओं को उठानी पड़ रही परेशानी

कुल्लू जिले में ढालपुर से भुंतर (dhalpur bhuntar road kullu ) तक राहगीरों के लिए फुटपाथ की व्यवस्था नहीं होने से महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को बुजुर्ग व महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे फुटपाथ की व्यवस्था (kullu people demanded build footpath) करने की मांग की है.

Fagli festival in Paldi valley: फागली उत्सव को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, फागू पुल पर लगाया नाका

कुल्लू के उपमंडल बंजार के फागू पुल के पास शनिवार को पुलिस ने नाका लगाया है. वहीं, फागू पुल के पास पल्दी घाटी की ओर जाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और स्थानीय निवासी होने के बाद ही उन्हें पल्दी घाटी की ओर भेजा जा रहा है. बंजार पुलिस ने पल्दी घाटी (Fagli festival in Paldi valley) में मनाए जाने वाले त्योहार को लेकर यह व्यवस्था शुरू की है. फागली उत्सव में भाग लेने के लिए कुल्लू के अलावा अन्य इलाकों से भी हजारों की संख्या में पहुंचते हैं.

हमीरपुर में सड़क हादसा: नेशनल हाईवे 103 से खाई में लुढ़का ट्रक, चालक गंभीर

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में हमीरपुर के नेशनल हाईवे 103 पर सड़क हादसा (road accident in hamirpur) हुआ है. जानकारी के अनूसार नेशनल हाईवे 103 पक्का भरो से बायपास मार्ग पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो (truck car collision in hamirpur) गई. कार को बचाने के चक्कर में ट्रक पैराफिट से टकराने के बाद गहरे नाले में जा गिरा. हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं. चालक का हमीरपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं हमीरपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

108 service workers in Una: प्रशासन ने जिन्हें किया स्म्मानित, नई कंपनी ने उन्हें ही दिखाया बाहर का रास्ता

ऊना जिले में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा में 15 गाड़ियां शामिल हैं. जबकि जीवीके कंपनी के तहत चल रही इस एंबुलेंस सेवा में जिले भर में 50 कर्मचारी तैनात किए गए थे. अब जबकि नई कंपनी ने (108 service workers in Una) इस एंबुलेंस सेवा का जिम्मा संभाला है तो मात्र कुछ कर्मचारियों को ही नौकरी के ऑफर लेटर दिए गए हैं. 10 साल से कार्यरत कर्मचारियों को नई कंपनी द्वारा पूरी तरह से अनदेखा (108 company fired employees in una) किया गया है. जिसके चलते कर्मचारी सकते में आ गए हैं.

UNA Police Caught Chitta: नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने युवक से बरामद किया 12 ग्राम चिट्टा

ऊना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत अब बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिला मुख्यालय के नजदीकी बारसड़ा गांव में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक युवक को 12.69 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार (UNA Police Caught Chitta) किया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

सेना दिवस 2022: सीएम जयराम ने सैनिकों और उनके परिवार को दी बधाई

भारत आज 74वां सेना दिवस मना रहा है. फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ के रूप में कार्यभार संभालने की याद में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया (Indian Army Day 2022) जाता है. करियप्पा ने 1949 में भारतीय सेना के अंतिम शीर्ष ब्रितानी कमांडर से यह पदभार ग्रहण किया था. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सेना के जवानों और पूर्व सैनिकों को बधाई (jairam thakur on army day 2022) दी है.

मंडी: चौंतड़ा बाजार में मैकेनिक वर्कशॉप में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

मंडी जिला के जोगिंदर नगर के चौंतड़ा बाजार में आगजनी की घटना सामने (fire incident in Chauntra mandi) आई है. आग चौंतड़ा बाजार स्थित मैकेनिक वर्कशॉप में लगी है. आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आगजनी के कारणों का पता नहीं चल (fire incident in himachal) सका है.

हिमाचल में मौसम लेगा करवट, 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना

हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट (Weather Forecast in Himachal) बदलने वाला है. भले ही पिछले तीन दिनों से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने वाला है. ऐसे में एक बार फिर प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की (Rain and snowfall in Himachal) संभावना है.

शिमला में दुकानें खोलने के समय में प्रशासन ने किया बदलाव, डीसी ने जारी किए आदेश

राजधानी शिमला में कोरोना (corona cases in shimla ) के बढ़ते मामलों के देखते हुए सुबह 10 से शाम 7 बजे तक दुकानें खुली रखने का फरमान जारी किया गया था. जिसके बाद व्यापार मंडल ने डीसी शिमला आदित्य नेगी से मुलाकात कर दूध, ब्रेड की दुकानें सुबह आठ बजे तक खोलने की मांग की थी. जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने फैसला लिया (Shop opening timing in Shimla) है कि सोमवार से शनिवार तक सुबह 8:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक अब सभी दुकानें खुली रहेंगी.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में गोबर के दीये और धूप से महक रही महिलाओं के जिंदगी, गोमूत्र से तैयार हो रहा गोनाइल

ABOUT THE AUTHOR

...view details