हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 5 PM - Deaf machine installed in CRC Sundernagar

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ शिमला में बर्फबारी का आनंद लिया. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के साथ (HP Governor enjoys snow with CM) राजभवन परिसर का दौरा किया और हिमपात का पहला अनुभव किया. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले (PM security breach) को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से बीजेपी हिमाचल प्रदेश ने आग्रह किया कि पंजाब सरकार के इस कृत्य की उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें...

news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jan 9, 2022, 5:04 PM IST

Snowfall In Shimla: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पहली बार बर्फबारी का उठाया लुत्फ

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ शिमला में बर्फबारी का आनंद लिया. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के साथ (HP Governor enjoys snow with CM) राजभवन परिसर का दौरा किया और हिमपात का पहला अनुभव किया.

PM Modi Security Breach: CM जयराम और सुरेश कश्यप ने राज्यपाल से की मुलाकात, ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले (PM security breach) को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से बीजेपी हिमाचल प्रदेश ने आग्रह किया कि पंजाब सरकार के इस कृत्य की उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए.

शिमला में बर्फबारी बनी आफत, नगर निगम ने संभाला मोर्चा

राजधानी शिमला में बर्फबारी का दौर जारी है और रविवार सुबह से ही रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. वहीं, नगर निगम ने भी अब मोर्चा संभाल (Snowfall in shimla) लिया है. निगम द्वारा बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. निगम ने शहर के लिंक रोड से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी रोबोट और 120 मजदूर लगाए हैं. जबकि इस बार निगम स्वीपिंग मशीनों से भी बर्फ हटाने का काम कर रहा है.

Rajeev Bindal In Nahan: बिंदल ने बनकला पंचायत को दी सौगात, विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

बनकला पंचायत (Bankala Panchayat In Nahan) में डॉ. राजीव बिंदल ने विकास परियोजनाओं का शिलान्यास (development projects in Bankala Panchayat) किया. इस दौरान बिंदल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में नाहन निर्वाचन क्षेत्र की बनकला पंचायत का पूर्णतः भाग्योदय हो गया है

Road closed in Sirmaur: सिरमौर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली-पानी की व्यवस्था भी चरमराई

जिला सिरमौर में बर्फबारी (snowfall in Sirmaur) का दौर लगातार जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए (Road closed in Sirmaur) है. वहीं बिजली और पानी की व्यवस्था भी चरमरा गई है. वहीं, हरिपुरधार में सैकड़ों टूरिस्ट फंसे हुए हैं. हालांकि पुलिस विभाग और पीडब्ल्यूडी के सहयोग से कुछ टूरिस्ट को रोहनाट मार्ग से बाहर निकाला जा रहा(coldwave in himachal) है.

सीआरसी सुंदरनगर में बहरा मशीन स्थापित, नवजात शिशुओं में बहरापन के गुण व दोष पता लगाने में होगी सहायक

मंडी जिले के सुंदरनगर सीआरसी में 10 लाख की लागत से बहरा मशीन स्थापित की गई है. नवजात शिशुओं में बहरापन के गुण व दोष पता लगाने में यह मशीन कारगर (Deaf machine installed in CRC Sundernagar) सिद्ध होगी. इस मशीन के स्थापित होने से हिमाचल प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिलेगा.

पर्यटन नगरी चायल में साल 2022 का पहला हिमपात, किसानों और होटल कारोबारियों के खिले चेहरे

हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी है. सोलन जिले के अगर बात की जाए तो जिले की पर्यटन नगरी चायल ने (Fresh snowfall in Chail) बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. किसानों की मानें तो यह बारिश और बर्फबारी फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी वहीं, पर्यटन कारोबारी भी बर्फबारी होने से काफी खुश हैं.

Snowfall in Mandi: मंडी में बारिश का दौर जारी, निहरी में वर्ष 2022 की पहली बर्फबारी

पिछले दो दिनों से जिला मंडी में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी (Snowfall in Mandi) है. जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सराज, शिकारी, पराशर, बरोट, कमरूनाग घाटी में जमकर बर्फबारी हो रही है. उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी (dc mandi on weather) ने सभी लोगों से सावधानी बरतने और पहाड़ी इलाकों में न जाने की अपील की है.

हिमाचल में फिर बढ़ रहा कोरोना, 15 जनवरी तक सीएम के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामले सरकार के लिए चिंता का (corona cases in Himachal) विषय बन गए है. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाना सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में सरकार ने सावधानी बरतते हुए पहले ही प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है. वहीं, अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी 15 जनवरी तक अपने सभी सावर्जनिक कार्यक्रमों को (CM Jairam All programs postponed) स्थगित कर दिया है.

जोगिंदरनगर में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार...दो लोगों की मौत

जोगिंदरनगर के ढेलू में अनियंत्रित कार के खाई में गिरने से दो लोगों (two person die in mandi) की मौत हो गई है, जबकि हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामले की पुष्टि डीएसपी लोकेंद्र नेगी (dsp on mandi accident) ने की है.

ये भी पढ़ें :Giri River In Sirmour: गिरी नदी में खतरे के निशान पर पहुंचा पानी, बांध प्रबंधन ने खोला पहला गेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details