हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @3 PM - Fight over land in Amarkot

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नगरोटा बगवां बाजार में रोड शो किया और फिर एक जनसभा (JP Nadda kangra tour) को संबोधित किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गगल एयरपोर्ट में नड्डा का स्वागत (CM JAIRAM WELCOMES JP NADDA) किया. हिमाचल विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए बिना ही चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के (Sukhvinder singh sukhu Press conference) दौरान ये बात कही. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 22, 2022, 3:09 PM IST

जेपी नड्डा का कांगड़ा दौरा, नगरोटा बगवां में किया रोड शो और जनसभा:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नगरोटा बगवां बाजार में रोड शो किया और फिर एक जनसभा (JP Nadda kangra tour) को संबोधित किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गगल एयरपोर्ट में नड्डा का स्वागत (CM JAIRAM WELCOMES JP NADDA) किया.

जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर इसलिये कर रहे हिमाचल के दौरे- कुलदीप राठौर:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हिमाचल दौरों को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर है इसलिये वो लगातार हिमाचल के दौरे (JP nadda in Kangra) कर रहे हैं. क्योंकि पिछले साल हुए उपचुनावों में बीजेपी को कांग्रेस से करारी शिक्सत मिली थी. वहीं अरविंद केजरीवाल को लगता है कि वो पंजाब की तरह हिमाचल भी जीतेंगे तो उनकी गलतफहमी वक्त दूर कर देगा.

CM का चेहरा घोषित नहीं करेगी कांग्रेस, सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी विधानसभा चुनाव:हिमाचल विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए बिना ही चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के (Sukhvinder singh sukhu Press conference) दौरान ये बात कही.उन्होंने कहा कि उप चुनावों में कांग्रेस ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. उसे देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने यह तय किया है कि विधानसभा चुनाव भी सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

वेतन और पेंशन पर खर्च हो रहा हिमाचल के बजट का बड़ा हिस्सा, विकास के लिए केंद्र के समक्ष झोली फैलाएगा हिमाचल:नए वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से कर्मचारियों का वेतन बढ़ा है. पुलिस पे बैंड की अधिसूचना भी जारी हो गई है. ऐसे में खजाने पर (Himachal budget spent on salary and pension) 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक सालाना का बोझ पड़ गया है. इन परिस्थितियों में विकास की रकम और कम हो जाएगी.

मिशन रिपीट पर बीएल संतोष का हिमाचल भाजपा के साथ मंथन, CM जयराम और सुरेश कश्यप भी रहे मौजूद:हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में है. चुनावी साल में संगठन की गतिविधियां दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष शिमला दौरे पर हैं. गुरुवार को शिमला में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए चर्चा (BJP meeting organized in Shimla) हुई और आगामी रणनीति तैयार की गई.

'हिमाचल में हर तरफ सिर्फ आम आदमी पार्टी की चर्चा, 23 अप्रैल को चंबी मैदान में AAP की रैली रचेगी इतिहास':आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज हिमाचल में हर तरफ आम आदमी पार्टी पर ही चर्चा हो रही है. भाजपा हो या कांग्रेस के नेता, हर कोई प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी की ही बात कर रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को चंबी मैदान में होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली (Aam Aadmi Party rally at Chambi Maidan) इतिहास बनाएगी.

जयराम सरकार के मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड देख रहे बीएल संतोष, परफॉर्मेंस के आधार पर ही तय होगी विधायकों की टिकट:चुनावी साल होने के चलते हिमाचल में भाजपा ने अपनी गतिविधियां तेज कर दिया (himachal assembly election 2022) है. इसी के चलते प्रदेश में लगातार बैठकें और रैलियां की जा रही हैं. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष द्वारा भी शिमला में कई बैठकों की गई. जिसमें उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों से उनका रिपोर्ट कार्ड लिया (BL Santosh checking report card) गया और आगामी रणनीति पर चर्चा की.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला हमीरपुर में 'आप' की सेंध, जिप सदस्य AAP में शामिल:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र से जिला परिषद वार्ड लहड़ा के संजीव कुमार उर्फ सेठी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया (Sanjeev Kumar join aam aadmi party) है. संजीव ने आम आदमी पार्टी के हिमाचल के चुनाव प्रभारी व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

Kullu: अवैध कब्जों पर PWD का एक्शन शुरू,अतिक्रमण न हो दोबारा इसलिए किया जा रहा दीवारों का निर्माण:कुल्लू में सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग की भूमि पर कब्जा करने वालों पर अब लोक निर्माण विभाग (Illegal Encroachments from Kullu to Bhuntar) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रामशिला से भुंतर तक लोक निर्माण विभाग अवैध कब्जों को चिन्हित उसे हटाया जा रहा है. जानें क्यों बनाई जा रही दीवारें.

पांवटा साहिब के अमरकोट में जमीन को लेकर एक ही परिवार में खूनी संघर्ष:अमरकोट गांव में यह झगड़ा जमीन के विवाद को (Fight over land in Amarkot of Paonta Sahib) लेकर हुआ. अनसुलझे जमीनी विवाद में एक ही परिवार के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस खूनी संघर्ष में एक परिवार के लोगों को बेहद गंभीर चोटें आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details