Randhir Sharma PC in Bilaspur: 34 करोड़ रुपये जल जीवन मिशन के तहत व्यय: रणधीर शर्मा
बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड (State Disaster Management Board PC in Bilaspur) के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा (Randhir Sharma PC in Bilaspur) ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार के बेहतरीन तालमेल से पूरे प्रदेश में समाज के हर वर्ग का समान विकास हुआ है. रणधीर शर्मा ने कहा कि श्री नयना देवी विस क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में अथाह विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएससी मारंकड को सिविल अस्पताल (50 बेड) की स्वीकृति, स्वारघाट के साथ अन्य चार पीएचसी को सीएचसी की बनाना तथा इनके भवन निर्माण के लिए लाखों के बजट की स्वीकृति, आयुर्वेदिक अस्पताल में 15 बेड सुविधा आदि यह काम प्रगति पर हैं.
फरार एसएचओ की गाड़ी से चिट्टा बरामद, पुलिस महकमे ने आरोपी को किया निलंबित
रिश्वत लेने के मामले में फरार चल रहे नादौन थाना के एसएचओ की गाड़ी से चिट्टा बरामद (Chitta recovered from absconding SHO car) हुआ है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि आरोपी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच चल रही है.
JCC meeting decisions: सरकार ने जारी किए जेसीसी के फैसले, कर्मचारियों के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं
जेसीसी की बैठक के बाद आज प्रदेश सरकार ने जेसीसी बैठक (JCC meeting decisions) के मिनट्स जारी कर दिए. इनमें कर्मचारियों को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली है. प्रदेश सरकार द्वारा जारी जेसीसी मिनट्स के अनुसार अनुबंध की अवधि घटाकर 2 साल करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा जेओए को लिपिक की तर्ज पर राहत देने पर भी लेवल 3 का दर्जा देने पर सहमति बनी है. अधिसूचना के अनुसार पुलिस भर्ती पर भी कोई फैसला नहीं किया गया है.
शिमला में क्रिसमस और नए साल के लिए उमड़ने लगे सैलानी, ओमीक्रॉन का भी नहीं दिख रहा खौफ
क्रिसमस और नए साल के जश्न के (White Christmas in shimla) लिए अब बाहरी राज्यों से भारी तादाद में सैलानी शिमला पहुंचा रहे है. शिमला के माल रोड, रिज मैदान पर पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है. वहीं, देश में ओमीक्रॉन के मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि बाहरी राज्यों से शिमला पहुंच रहे सैलानी कोविड नियमोंं का पालन (Tourists started reaching shimla) नहीं कर रहे हैं. ऐसे में यह सैलानी हिमाचल में ओमीक्रॉन की दस्तक दे सकतें है.
ग्राम पंचायत चायल में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित, सुलझाई गईं इतनी शिकायतें
ग्राम पंचायत चायल में बुधवार को 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम (Administration in panchayat program at Chail) आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डाॅ. विकास सूद ने कहा कि शासन सप्ताह के अन्तर्गत सोलन में'प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम 26 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. इसके अन्तर्गत सोलन जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों (Various Gram Panchayats of Solan District) में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:शिमला में रि. इंजीनियर ने शुरू की ऑर्गेनिक खेती, बेसहारा गायों को भी दिया आश्रय