ऊना: जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव रामपुर में स्थित सरकारी स्कूल में दो शौचालय बरसात के कारण डह गए. इसके साथ ही शौचालय के ऊपर रखी पानी की टंकी और पानी पीने के लिए बनाया गया ढांचा भी गिर गया. इससे लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, साथ लगते अन्य शौचालयों के धंसने का भी खतरा बना हुआ है.
बरसात के दिनों में प्रदेशभर से भूस्खलन और जमींदोज की खबरें आ रही हैं. इसी बीच ऊना जिले में भी एक स्कूल में शौचालय जमींदोज होने का मामला सामने आया है. मुख्यालय के साथ लगते रामपुर गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला में शुक्रवार रात दो शौचायल जमींदोज हो गए. इसके अलावा बच्चों के लिए की गई नलों की व्यवस्था भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान आंका गया है. हालांकि स्कूल प्रशासन ने खस्ताहाल शौचालय को गिराने के लिए विभाग को लिखा था, लेकिन इसी बीच भारी बारिश की वजह से ये शौचालय जमींदोज हो गए.