ऊना:जिला की पंजाब सीमा पर बसे गांव सिंगा में शनिवार तड़के पंजाब पुलिस ने लाव लश्कर के साथ दबिश देते हुए ना सिर्फ एक युवक को गिरफ्तार किया बल्कि उस युवक की निशानदेही के आधार पर करीब 80 साल पुराने और बंद पड़े कुएं में से संदिग्ध सामान (विस्फोटक पदार्थ) बरामद किया है. हालांकि स्थानीय पुलिस मामले में विस्फोटक पदार्थ मिलने की घटना से इंकार कर रही है और कहा जा रहा है कि लैब में जांच के बाद ही यह तय हो पाएगा कि बरामद किया गया पदार्थ आखिर है क्या?
दरअसल पंजाब पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि ही (Tiffin Bomb Found From Village Of Una) हिमाचल प्रदेश के सीमांत गांव सिंगा में चहल-पहल बढ़ा दी थी. जबकि सुबह होते ही पंजाब पुलिस की बड़ी टीम गांव में दाखिल हो गई. पंजाब से आई इस टीम के साथ इसी गांव का एक युवक कुलदीप कुमार भी मौजूद था, जिसे पुलिस टीम द्वारा लुधियाना में गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी युवक की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने उसके चचेरे भाई के घर दबिश देते हुए उसे भी काबू किया. दोनों युवकों की निशानदेही के आधार पर गांव के बाहर जंगल में स्थित प्राइमरी स्कूल के बिल्कुल बगल में 80 साल पुराने कुएं के पास टीम पहुंची.
लोहे का जाल लगाकर बंद किए गए इस कुएं के पास पुलिस की चहल-पहल बढ़ने से गांव में भी अफरातफरी का माहौल रहा. वेल्डिंग का काम करने वाले कारीगर को बुलाकर कुएं का जाल काटा गया. पुलिस टीम के साथ आए विशेषज्ञ को रस्से की मदद से कुएं में उतारकर पॉलीथिन के लिफाफे में बंद संदिग्ध पदार्थ को बाहर निकाला गया. जिसके बाद उसी प्राइमरी स्कूल में घंटों तक दोनों युवकों के साथ पुलिस टीम ने पूछताछ भी की. इतना ही नहीं पुलिस ने सिंगा गांव से शनिवार सुबह गिरफ्तार किए गए अमनदीप नामक युवक के घर में भी तलाशी ली.