ऊना: धार्मिक स्थल पीर निगाह मार्केट में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आगजनी की इस घटना में तीन दुकानें जलकर राख हो गई. आग लगने से दुकानों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
आग की लपटें देखते ही फायर ब्रिगेड ऊना को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया और मंदिर क्षेत्र में अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया गया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.