ऊना: जिला के अंब के गांव गोंदपुर बनेहड़ा में अज्ञात शातिरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने घर से 60 हजार रुपये नकद, दस तोला सोना व तीन किलोग्राम चांदी पर हाथ साफ किया है.
ऊना में चोरों ने सोने के गहनों पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस - theft case registered in una
जिला के अंब के गांव गोंदपुर बनेहड़ा में अज्ञात शातिरों ने घर से 60 हजार रुपये नकद, दस तोला सोना व तीन किलोग्राम चांदी पर हाथ साफ किया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
कॉन्सेप्ट इमेज
जानकारी के अनुसार सतपाल शर्मा निवासी गौंदपुर बनेहड़ा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वो अपने घर से चंडीगढ़ दवाई लेने गए थे. जब दवाई लेकर वापस घर आए तो उन्होंने घर के ताले टूटे पाए. जब देखा तो घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने साठ हजार रुपये नकद, दस तोले सोने के आभूषण व तीन किलोग्राम चांदी के आभूषण चुरा लिए थे.
डीएसपी मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.