ऊना: जिला ऊना में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस लाइन झलेड़ा से (Police Line JHALERA) मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक किराना के थोक व्यापारी की दुकान पर देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. जिला मुख्यालय के साथ लगते झलेड़ा चौक (THEFT IN SHOP IN JHALERA) पर स्थित किराना के थोक व्यापारी की दुकान में रात करीब 2 बजे तीन चोरों ने दुकान की दीवार में सेंध लगाकर फिल्मी स्टाइल में दुकान के अंदर एंट्री की और उसके बाद दुकान से ही एक झाड़ू उठाकर सीसीटीवी को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन चोरों को यह मालूम नहीं था कि दुकान के अंदर लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरों में उनकी सारी हरकत कैद हो रही है.
देखते ही देखते मुंह को ढके हुए चोरों ने दुकान के काउंटर में बने (THEFT IN SHOP IN JHALERA) दराज को खोला और उसमें रखी लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. दुकान मालिक केशव ने बताया कि वो रोजाना की तरह अपनी दुकान रात को बंद करके घर चले गए थे. लेकिन जब सुबह उन्होंने अपनी दुकान खोली तो दुकान के बाहर की दीवार टूटी हुई थी. जब उन्होंने दुकान के अंदर प्रवेश किया तो दराज में से सारी नकदी गायब थी. दुकान मालिक ने बताया कि चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है और इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है.