हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के घर चोरी, नंगल स्थित आवास में दिया शातिरों ने वारदात को अंजाम

हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Industries Minister Bikram Thakur) के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने मंत्री के घर पर सामान बिखेरा है, लेकिन साथ लगते मकान से सोने के आभूषण चोरी हुए हैं. वहीं, पुलिस के द्वारा रोपड़ से फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है.

Industries Minister Bikram Thakur
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के घर चोरी

By

Published : Jul 19, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 10:39 PM IST

ऊना/नंगल:हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Industries Minister Bikram Thakur) के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने मंत्री के घर पर सामान बिखेरा है, लेकिन साथ लगते मकान से सोने के आभूषण चोरी हुए हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा पंजाब के नया नंगल के सेक्टर 1 टाइप टू के मकान नंबर 123 को अपनी रिहाइश के तौर पर और मकान नंबर 124 को अपने दफ्तर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. जहां पर चोरों के द्वारा ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया.

वहीं, चोरों के द्वारा मकान नंबर 122 को भी अपना निशाना बनाया गया. नया नंगल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उन्हें फोन आया था कि नया नंगल के सेक्टर वन टाइप टू के तीन मकानों के चोरी का प्रयास किया गया है. उन्होंने बताया कि मकान नंबर 123 तथा 124 में चोरों द्वारा सामान को बिखेरा गया है. इसके साथ एक पीतल का गुर्ज चोरी किया गया है. उन्होंने बताया कि मकान नंबर 122 में रहने वाले कमर खान अपनी पत्नी के साथ चंडीगढ़ पीजीआई गए हुए हैं. जहां से चोरों ने घर से सोने के सेट व चांदी के कुछ गहने चोरी होने की जानकारी मिली है. वहीं, पुलिस के द्वारा रोपड़ से फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि मकान नंबर 123-24 में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह की माता, पत्नी व बेटी के साथ रहते हैं और बिक्रम सिंह भी जब नंगल आते हैं तो इसी मकान में अपने परिवार सहित रहते हैं. उनकी धर्मपत्नी फर्टिलाइजर सी से. स्कूल में बतौर शिक्षक सेवाएं दे रही हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Himachal Weather Update: आगामी 48 घंटों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Last Updated : Jul 19, 2022, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details