ऊनाः ऊना के गांव नंगड़ा में गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए आईटीबीपी के एएसआई विपिन कुमार का शुक्रवार को गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया. आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों समेत प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विपिन कुमार की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. विपिन कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए आईटीबीपी के अधिकारी और जवान भी पहुंचे थे.
जमीनी विवाद ने ली जान
प्रशासन की तरफ से डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान जहां एक तरफ गांव में माहौल बेहद गमगीन रहा. गौरतलब है कि वीरवार सुबह खेतों में गेहूं की फसल कटवा रहे आईटीबीपी के एएसआई विपिन कुमार की छाती पर गांव के ही एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद के चलते गोली दाग दी थी. इसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.