हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जमीनी विवाद में जान गंवाने वाले ITBP के SI विपिन कुमार का अंतिम संस्कार, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गयी विदाई - विपिन कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर

नंगड़ा में गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए आईटीबीपी के एएसआई विपिन कुमार का शुक्रवार को बेहद गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया. कमांडेंट ने उन्हें जवानों सहित मौके पर पहुंच कर एएसआई विपिन कुमार की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ करने के निर्देश जारी किए थे. इसके चलते उन्हें आईटीबीपी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

The funeral with guard of Honour to ITBP SI Vipin Kumar in una
आईटीबीपी के एएसआई विपिन कुमार

By

Published : Apr 2, 2021, 5:16 PM IST

ऊनाः ऊना के गांव नंगड़ा में गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए आईटीबीपी के एएसआई विपिन कुमार का शुक्रवार को गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया. आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों समेत प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विपिन कुमार की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. विपिन कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए आईटीबीपी के अधिकारी और जवान भी पहुंचे थे.

जमीनी विवाद ने ली जान

प्रशासन की तरफ से डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान जहां एक तरफ गांव में माहौल बेहद गमगीन रहा. गौरतलब है कि वीरवार सुबह खेतों में गेहूं की फसल कटवा रहे आईटीबीपी के एएसआई विपिन कुमार की छाती पर गांव के ही एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद के चलते गोली दाग दी थी. इसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

वीडियो.

छुट्टी पर घर आए थे विपिन शर्मा

विपिन कुमार आइटीबीपी में छत्तीसगढ़ में तैनात थे. वे दो ही दिन पूर्व छुट्टी पर वह अपने घर पहुंचे थे. आईटीबीपी की तरफ से अंत्येष्टि में पहुंचे सब इंस्पेक्टर नंदलाल ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि आईटीबीपी के जालंधर क्षेत्र कार्यालय में विपिन कुमार की दुखद मौत की सूचना पहुंची थी. इसके बाद कमांडेंट ने उन्हें जवानों सहित मौके पर पहुंच कर एएसआई विपिन कुमार की अंत्येष्टि सम्मान के साथ करने के निर्देश जारी किए थे. इसके चलते उन्हें आईटीबीपी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

ये भी पढ़ें:ऊना में ITBP के ASI की हत्या, 2 दिन पहले ही पहुंचा था घर

पढ़ें:पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी नहीं सुलझा रामस्वरूप की मौत का रहस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details