हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला ऊना में दो पक्षों में तनाव, विशेष समुदाय के लोगों पर युवक ने लगाया मारपीट का आरोप - पीड़ित युवक

ऊना के उपमंडल अंब में दो पक्षों में तनाव का मामला सामने आया है. आरोप एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों पर लगा है. इस मामले को लेकर सोमवार को कई संगठनों के लोगों ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन

By

Published : Jul 29, 2019, 11:36 PM IST

ऊना: जिला ऊना के उपमंडल अंब के चक्कसराएं में दो दिन पहले क्रिकेट खेलने के दौरान एक युवक के साथ हुई मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर पीड़ित युवक के पक्ष में एक समुदाय के लोग गोलबंद हो गए हैं.

इस मामले को लेकर पीड़ित युवक के पक्ष में जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर कई संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपकर न्याय की मांग की है. वहीं, पीड़ित युवक को सुरक्षा देने की भी मांग की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल अंब के चक्कसराएं में 26 जुलाई को क्रिकेट खेलने गए युवक के साथ मारपीट की गई. आरोप एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों पर लगा है. आरोप है कि विशेष समुदाय के लोगों ने बाद में पीड़ित के घर पर फोन कर धमकी भी दी है.

दो पक्षों में तनाम

वहीं, एएसपी विनोद धीमान ने मामले को लेकर कहा एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी ऊना को शिकायत दी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details