हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिहडू से लठयाणि सड़क के लिए टेंडर आमंत्रित, दर्जनों पंचायतों को मिलेगा लाभ - पंचायती राज मंत्री

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गोविंद सागर झील पर बनने वाला लठयाणि मंदली पुल भी इस टेंडर में शामिल किया है. कंवर ने कहा कि बिहडू से लठयाणि तक सड़क का निर्माण कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.

बिहडू से लठयाणि सड़क
बिहडू से लठयाणि सड़क

By

Published : Dec 15, 2019, 1:06 PM IST

ऊना: जिला ऊना में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बिहडू से लठयाणि तक लगभग 40 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया है. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी.

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गोविंद सागर झील पर बनने वाला लठयाणि मंदली पुल भी इस टेंडर में शामिल किया है. कंवर ने कहा कि बिहडू से लठयाणि तक सड़क का निर्माण कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय निवासी लगभग 3 दशक से इस सड़क को बनाने की मांग उठा रहे थे जिससे सरकार पूरा करने की दिशा में बढ़ रही है. इस सड़क के बनने से लोगों की सुवीधा मिलेगी. साथ ही हमीरपुर का सफर भी लगभग 30 तक किलोमीटर कम हो जाएगा.

वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि उन्होंने बिहडू लठयानि सड़क को बनाने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. उन्होंने इस काम को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. कंवर ने कहा कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस पुल का शिलान्यास करवाया जाएगा. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं.

ये भी पढ़ें: BRO ने शुरू किया लाहौल घाटी में सड़क बहाली का काम, मुख्य मार्ग को चार दिनों में खोलने का रखा लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details