हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना की भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर सड़क से नीचे लुढ़का टेम्पो, चालक की मौत - हिमाचल प्रदेश न्यूज

चिंतपूर्णी में शुक्रवार सुबह चार बजे के करीब भरवाईं मुबारकपुर रोड पर थनिकपुरा के पास हादसे में एक टेम्पो सड़क से नीचे गिर गया और 36 वर्षीय टेम्पो चालक की मौत हो गई.

Tempo falls into gorge in Chintpurni
थनिकपूरा में खाई में लुढ़का टेम्पो

By

Published : Nov 13, 2020, 12:49 PM IST

चिंतपूर्णी: जिला ऊना के चिंतपूर्णी में शुक्रवार सुबह चार बजे के करीब भरवाईं मुबारकपुर रोड पर थनिकपुरा के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया. हादसे में एक टेम्पो सड़क से नीचे गिर गया और 36 वर्षीय टेम्पो चालक की मौत हो गई.

हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टेम्पो में साथ बैठे अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लकड़ी से भरा ये टेम्पो कांगड़ा की तरफ से आ रहा था और होशियारपुर की तरफ जा रहा था. टेम्पो में साथ बैठे घायल हुए दोनों व्यक्तियों के अनुसार चालक बीड़ी पी रहा था और उसे अचानक खांसी आई जिसके बाद उसने अपना सर स्टेयिरंग पर रख दिया और टेम्पो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया.

टेम्पो की खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने टेम्पो में बैठे दो अन्य लोगों को सकुशल निकाला जबकि टेम्पो चालक की टेम्पो के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद चिंतपूर्णी पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया गया जबकि मृतक का ऊना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

मृतक अपने पीछे दो छोटे बेटों को छोड़ गया है. प्रथम दृष्टि में हादसे का कारण चालक को हार्ट अटैक आना माना जा रहा है. वहीं, डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा सुबह चार बजे के करीब हुआ है. हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-चाइना का 'दिवाला' निकालेगी ये दिवाली! इस बार सिर्फ स्वदेशी...नो चाइनीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details