ऊना:यूक्रेन पर रूस के तेज होते हमलों के बीच भारतीय छात्र छात्राओं की वापसी शुरू हो चुकी है. पिछले 12 घंटों के दौरान जिला ऊना के 4 छात्र-छात्राएं यूक्रेन से वापस घर लौट चुके (Students returned Una from Ukraine) हैं. जबकि अन्य छात्र छात्राओं की वतन वापसी के लिए जिला प्रशासन लगातार केंद्र सरकार से संपर्क बनाए हुए है. दूसरी तरफ यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में भी तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन ने अभिभावकों से धैर्य रखने की अपील की है और कहा है कि जिला प्रशासन छात्र-छात्राओं की वापसी के प्रति पूरी तरह संजीदा है.
यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग में फंसे भारतीय छात्रों में से जिले के 29 छात्र-छात्राओं की सूची प्रशासन द्वारा तैयार की गई थी. जिसे जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को प्रेषित किया गया (Himachal students trapped in Ukraine) है. वहीं पिछले 12 घंटों के दौरान यूक्रेन से 4 छात्र छात्राएं वापस घर लौट चुके हैं. यूक्रेन से वापस लौटे छात्र-छात्राओं में 2 छात्र बंगाणा उपमंडल के है, एक अंब और एक गगरेट उपमंडल से संबंधित हैं.