हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊनावासियों को मिलेगी आवारा पशुओं के आतंक से मुक्ति, मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दिए अधिकारियों को निर्देश - stray animals

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थाना कलां में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए निर्देश दिए हैं. आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अगस्त महीने के पहले सप्ताह में विशेष अभियान चलाया जाएगा.

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Jul 21, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 12:50 PM IST

ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थाना कलां में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अगस्त महीने के पहले सप्ताह में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि पहले सड़क पर घूमने वाले बैल पकड़े जाएं ताकि लोगों को इनके आतंक से छुटकारा मिल सके. यह अभियान पंचायती राज विभाग तथा पशु पालन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा और इसके लिए धन का प्रावधान जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा.

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पशु पालन विभाग हॉट स्पॉट की पहचान करेगा ताकि उन जगहों की पहचाना जा सके, जहां पर बेसहारा बैल अक्सर दिखाई देते हैं. इन बैलों व अन्य पशुओं को पकड़ कर जिला में पंचायतों द्वारा संचालित गौ सदनों में भेजा जाएगा और वहीं पर इन्हें रखा जाएगा.

ये भी पढ़े: संसद में उठा कीरतपुर-नागचला फोरलेन निर्माण कार्य का मुद्दा, सांसद रामस्वरूप बोले- धीमी गति के कारण पर्यटन पर असर

उन्होंने बताया कि जिला में 10 गौशालाएं सक्रिय रूप से काम कर रही हैं तथा जल्द ही 8 और गौशालाओं को चलाने की व्यवस्था कर ली जाएगी. इनके सुचारू रूप से संचालित होने के बाद लगभग 1500 लावारिस पशुओं को रखने की व्यवस्था हो जाएगी.

आवारा पशुओं को पकड़ते समय ये पशु हिंसक न हो, उसके लिए ट्रैंकुलाइजर गन का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि इन पशुओं को बेहोश करके गौशालाओं में ले जाया जा सके.

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि बेसहारा पशुओं की वजह से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचता है तथा सड़क पर दुर्घटनाएं भी होती हैं. ऐसे में इन पशुओं को सड़क से हटाने के बाद यह समस्याएं दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़े: 50 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी जयराम सरकार को राहत, एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने जुटाए 6421.55 करोड़

Last Updated : Jul 21, 2019, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details