ऊना:लोक निर्माण विभाग के ऊना स्थित विद्युत मंडल के अधिशासी कार्यालय (Corruption case in PWD Department UNA) में करीब 19 लाख रुपए की हेराफेरी के मामले में इसी कार्यालय के आरोपी जूनियर असिस्टेंट राकेश सिंह को गिरफ्तार (Junior assistant arrested in Una) कर लिया है. स्टेट विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो की जिला टीम ने आरोपी राकेश सिंह के खिलाफ 21 जनवरी को धोखाधड़ी का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की थी.
वहीं, इस मामले की जांच में विभाग के ही कुछ पूर्व अधिशासी अभियंता पर भी विजिलेंस द्वारा विभागीय (PWD Corruption case in UNA) कार्रवाई करने की सिफारिश की गई थी. स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के ऊना स्थित डीएसपी अनिल मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विजिलेंस ने आरंभिक जांच के बाद आरोपी राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे बुधवार को (Anti Corruption Bureau action in UNA) अदालत में पेश किया जाएगा.