हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जबरन वसूली करते हुए फॉरेस्ट गॉर्ड गिरफ्तार, 14 हजार रुपये भी बरामद - anti corruption bureau himachal arrested Forest Guard

फॉरेस्ट चेक पोस्ट पर तैनात एक फॉरेस्ट गॉर्ड को फ्यूल वुड लेकर पंजाब जा रहे वाहनों से जबरन उगाही करते हुए पकड़ा ( anti corruption bureau himachal arrested Forest Guard) है. विजिलेंस की टीम ने फॉरेस्ट गॉर्ड के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज (Case registered against Forest Guard under Corruption Act) कर फॉरेस्ट गॉर्ड को गिरफ्तार कर लिया है.

anti corruption bureau himachal arrested Forest Guard
जबरन वसूली करते हुए फॉरेस्ट गॉर्ड गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 6:43 PM IST

ऊना: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार ब्यूरो ऊना ने गगरेट पंजाब की सीमा (Punjab border at Una) पर स्थित फॉरेस्ट चेक पोस्ट पर तैनात एक फॉरेस्ट गॉर्ड को फ्यूल वुड लेकर पंजाब जा रहे वाहनों से जबरन उगाही करते हुए पकड़ा ( anti corruption bureau himachal arrested Forest Guard) है. आरोप है कि फॉरेस्ट गॉर्ड फ्यूल वुड लेकर जाने वाली हर गाड़ी से वसूली करता था. विजिलेंस की टीम ने फॉरेस्ट बैरियर से गॉर्ड के बैग व पेंट की जेब से साढ़े चौदह हजार रुपये नकदी भी बरामद की हैं.

फॉरेस्ट गार्ड के पास इतने पैसे कहां से आए थे, पूछताछ में वह इसका जवाब सही तरीके से नहीं दे पाया. वहीं, विजिलेंस की टीम ने फॉरेस्ट गॉर्ड के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज (Case registered against Forest Guard under Corruption Act) कर फॉरेस्ट गॉर्ड को गिरफ्तार कर लिया है.

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक बयूरो के डीएसपी अनिल मेहता के अनुसार विभाग को कई दिनों से ये शिकायत मिल रही थी कि गगरेट स्थित फॉरेस्ट चेक पोस्ट पर परमिट के साथ पंजाब को फ्यूल वुड लेकर जाने वाले वाहनों से जबरन वसूली की जाती है. इस सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम (Vigilance team in Una) के दो सदस्य चालकों के वेश में फ्यूल वुड लेकर जा रहे वाहनों के साथ चेक पोस्ट पर गए. वहां पर जब परमिट एंट्री करवाने लगे तो वहां तैनात फारेस्ट गॉर्ड राकेश कुमार ने उन्हें बैरियर पार करवाने के पैसे ले लिए, जिस पर जब चेक पोस्ट की दो गवाहों की मौजूदगी में तलाशी ली गई, तो वहां से साढ़े चौदह हजार रुपये बरामद हुए.

बता दें कि नियमानुसार इस चेक पोस्ट पर न तो किसी प्रकार की पर्ची काटी जा सकती है और न ही कोई उगाही की जा सकती है. इस चेक पोस्ट पर इससे पहले भी विजिलेंस की टीम कार्रवाई कर चुकी है. विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी अनिल मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फॉरेस्ट गॉर्ड सरेआम उगाही करता पकड़ा गया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:सेब की पाल्टी में चढ़ रहा पौधरस, विशेषज्ञ बोले- ग्राफ्टिंग के लिए बिल्कुल सही समय

Last Updated : Mar 15, 2022, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details