ऊना:जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर (Indira Gandhi Sports Complex Una) में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव का समापन रविवार को किया गया. इस मौके पर युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विजेताओं को पुरस्कारों से नवाजा, जबकि वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पधारे.
राज्य स्तरीय युवा उत्सव के दौरान प्रदेश भर से आये करीब 512 प्रतिभागियों ने हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत की अनूठी प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया. इस तीन दिवसीय युवा उत्सव के दौरान प्रदेशभर से आए युवाओं ने 11 प्रतियोगिताओं में अपनी कला (youth festival concludes in una) का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के विजेता युवा पुडुचेरी में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए जाएंगे. इस मौके पर खेल मंत्री राकेश पठानिया ने युवा उत्सव के प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया.
जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित किए (State level youth festival in Una) गए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के युवा सेवाएं एवं खेल और वन मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में विजेता रहे युवाओं को सम्मानित किया. राज्य स्तरीय युवा उत्सव के दौरान प्रदेश भर से आए 512 प्रतिभागियों ने 11 प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपने हुनर के जलवे दिखाए. युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हिमाचली संस्कृति की सुंदर तस्वीर देखने को मिली.