ऊनाःव्यापार मंडल की अहम बैठक रविवार को ऊना जिला मुख्यालय के बचत भवन में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेशभर से व्यापार मंडल के सदस्य शामिल हुए. इस मौके पर हिमाचल व्यापार मंडल की प्रदेश स्तरीय 125 सदस्यीय जंबो टीम का भी गठन किया गया.
हिमाचल व्यापार मंडल की 21 सदस्यों कोर कमेटी भी गठित की गई, जो हर माह कारोबारियों की समस्याओं को लेकर बैठक करेगी. हिमाचल व्यापार मंडल ने कारोबारियों की समस्याओं का निदान न किए जाने पर प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है.
3 साल से बैठक आयोजित न होने पर जाहिर की नाराजगी
व्यापार मंडल का कहना है कि प्रदेश सरकार को हिमाचल व्यापार मंडल की ओर से सुझाए गए नामों को व्यापारी कल्याण बोर्ड में शामिल करना चाहिए. इसके अलावा व्यापार मंडल ने 3 वर्ष में कारोबारी कल्याण बोर्ड की एक भी बैठक न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. प्रदेश सरकार को 15 अप्रैल तक मार्केट फीस खत्म करने का अल्टीमेटम दिया है. व्यापार मंडल ने मार्केट फीस को प्रदेश के कारोबारियों के लिए काला कानून भी करार दिया है.