ऊनाःदेशभर में सहकारिता आंदोलन का आगाज ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र से हुआ था. हरोली में ही पहली सहकारी सभा का गठन हुआ था जिसके बाद देशभर में सहकारिता आंदोलन चला. इसी के चलते आज ऊना जिला की हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव बढेड़ा में 69वें राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सहकारिता मंत्री राजीव सहजल और पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए.
वहीं, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर और औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार ने विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. मुख्यातिथि ने सहकारिता ध्वज फहराकर कार्यक्रम का आगाज किया. समारोह में सहकारिता आंदोलन के समक्ष आ रही चुनौतियों और उनसे निपटने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई.
सहकारिता मंत्री राजीव सहजल ने कहा कि ऊना सहकारिता आंदोलन का जनक है. उन्होंने कहा कि सहकारिता युवा पीढ़ी को रोजगार के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है और विभाग युवाओं को सहकारिता आंदोलन से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है. मंत्री सहजल ने कहा कि सहकारिता का भारतीय अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान है.