ऊना: जिला ऊना मुख्यालय के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बसोली में शनिवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज किया गया. इस मौके पर वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रदेश भर के करीब 113 खिलाड़ियों को उम्दा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी. गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 5 जुलाई से चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाचली टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत बसोली (boxing competition started in una) में शनिवार को तीन दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज किया गया. इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और उन्होंने आधिकारिक रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से इस प्रतियोगिता में करीब 113 बॉक्सर दमखम दिखाने के लिए पहुंचे हैं. 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.