हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Boxing Competition in Una: ऊना में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ आगाज, 113 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

ऊना की ग्राम पंचायत बसोली में शनिवार को तीन दिवसीय (Boxing competition in Gram Panchayat Basoli) राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज किया गया. गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 5 जुलाई से चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाचली टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Boxing Competition in Una
ऊना में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ आगाज

By

Published : Jun 25, 2022, 5:14 PM IST

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बसोली में शनिवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज किया गया. इस मौके पर वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रदेश भर के करीब 113 खिलाड़ियों को उम्दा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी. गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 5 जुलाई से चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाचली टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत बसोली (boxing competition started in una) में शनिवार को तीन दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज किया गया. इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और उन्होंने आधिकारिक रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से इस प्रतियोगिता में करीब 113 बॉक्सर दमखम दिखाने के लिए पहुंचे हैं. 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

वीडियो.

वहीं, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन (State level boxing competition in Una) करने वाले खिलाड़ी चेन्नई में 5 जुलाई से 11 जुलाई तक होने वाली राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस दौरान वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की हैं. जिसमें ग्रामीण स्तर पर खेल स्टेडियमों का निर्माण और खेल प्रतिभाओं को बेहतरीन (Boxing competition in Gram Panchayat Basoli) सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने प्रदेशभर से राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी.

ये भी पढे़ं-कुल्लू में अरविंद केजरीवाल ने निकाली तिरंगा यात्रा, 4 लोकसभा क्षेत्रों के लिए AAP का रथ किया रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details