ऊना: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की महिला हॉकी टीम के गठन के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर के एस्ट्रोटर्फ मैदान में ट्रायल का (hockey team selection in una) आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश भर के कॉलेज से उम्दा हॉकी खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया. ट्रायल के लिए पहुंची करीब 45 खिलाड़ियों में से अंतिम 23 का चयन किया गया है. दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रस्तावित नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी प्रतियोगिता (north zone university hockey competition) के लिए इस टीम का गठन किया जा रहा है.
पीजी कॉलेज ऊना के प्राचार्य डॉ. त्रिलोक चंद, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के हॉकी कोच आशीष सेन, पीजी कॉलेज ऊना (hockey trail una) के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. विनोद और हॉकी हिमाचल के विभिन्न पदाधिकारियों ने भी टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया. ट्रायल प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से 45 हॉकी खिलाड़ी ऊना पहुंची थी. ट्रायल के बाद इन खिलाड़ियों में से अंतिम 23 का चयन किया गया. वहीं, प्रतियोगिता से पूर्व इन खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों में भी पारंगत किया जाएगा.