हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्टेट यूनिवर्सिटी महिला हॉकी टीम के लिए ऊना में ट्रायल, नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में दिखाएगी दमखम

दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रस्तावित नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी प्रतियोगिता (north zone university hockey competition) के लिए इस टीम का गठन किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की महिला हॉकी टीम के लिए ट्रायल ऊना (hockey team selection in una) के पीजी कॉलेज में हुआ. ट्रायल में प्रदेश भर से 45 खिलाड़ी पहुंची थी. जिसमें से 23 का चयन हुआ है.

north zone university hockey competition
फोटो.

By

Published : Dec 11, 2021, 2:37 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 10:39 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की महिला हॉकी टीम के गठन के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर के एस्ट्रोटर्फ मैदान में ट्रायल का (hockey team selection in una) आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश भर के कॉलेज से उम्दा हॉकी खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया. ट्रायल के लिए पहुंची करीब 45 खिलाड़ियों में से अंतिम 23 का चयन किया गया है. दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रस्तावित नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी प्रतियोगिता (north zone university hockey competition) के लिए इस टीम का गठन किया जा रहा है.

पीजी कॉलेज ऊना के प्राचार्य डॉ. त्रिलोक चंद, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के हॉकी कोच आशीष सेन, पीजी कॉलेज ऊना (hockey trail una) के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. विनोद और हॉकी हिमाचल के विभिन्न पदाधिकारियों ने भी टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया. ट्रायल प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से 45 हॉकी खिलाड़ी ऊना पहुंची थी. ट्रायल के बाद इन खिलाड़ियों में से अंतिम 23 का चयन किया गया. वहीं, प्रतियोगिता से पूर्व इन खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों में भी पारंगत किया जाएगा.

पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. त्रिलोक चंद ने कहा कि इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी प्रतियोगिता (himachal university hockey team) के लिए टीम के गठन का जिम्मा पीजी कॉलेज ऊना को मिला है. इसमें कॉलेज के खेल विभाग प्रमुख समेत हॉकी हिमाचल के पदाधिकारी और कोच टीम के चयन के लिए ट्रायल ले रहे हैं. उन्होंने हिमाचल यूनिवर्सिटी की हॉकी टीम को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई.

ये भी पढ़ें: भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश किसान-बागवानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध: ममता शर्मा

Last Updated : Dec 15, 2021, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details