ऊनाःप्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने गुरुवार को में बहडाला में गैस कनेक्शन बांटे. इस पैकेज में भरे हुए सिलेंडर के अलावा गैस चूल्हा, रेगुलेटर, सुरक्षा पाइप इत्यादि सामान शामिल है. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया.
सत्ती ने कहा कि महिलाओं को पारंपरिक चूल्हे से निजात दिलाने और ईंधन के लिए पेड़ों की कटाई से पर्यावरण के नुकसान को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना शुरू की है, जिसके तहत राज्य के हर उस परिवार को घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है, जो आज भी आर्थिक स्थिति के कारण इस सुविधा से वंचित हैं.