हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बहडाला में सत्ती ने महिलाओं को बांटे गैस कनेक्शन, सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

सतपाल सत्ती ने गुरुवार को में बहडाला में गैस कनेक्शन बांटे. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया. वहीं, सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जनता के हितों के लिए अन्य योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, जिसमें छात्रों से लेकर महिलाओं बुजुर्गों व हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखा गया है.

State Finance Commission President Satpal Satti distribute gas connections in Bahadala
फोटो

By

Published : Nov 5, 2020, 5:49 PM IST

ऊनाःप्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने गुरुवार को में बहडाला में गैस कनेक्शन बांटे. इस पैकेज में भरे हुए सिलेंडर के अलावा गैस चूल्हा, रेगुलेटर, सुरक्षा पाइप इत्यादि सामान शामिल है. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया.

सत्ती ने कहा कि महिलाओं को पारंपरिक चूल्हे से निजात दिलाने और ईंधन के लिए पेड़ों की कटाई से पर्यावरण के नुकसान को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना शुरू की है, जिसके तहत राज्य के हर उस परिवार को घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है, जो आज भी आर्थिक स्थिति के कारण इस सुविधा से वंचित हैं.

सत्ती ने बताया कि हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत अब तक राज्य में अढ़ाई लाख से ज्यादा परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं. साथ ही प्रत्येक परिवार में रसोई गैस सुविधा से जोड़ा जाएगा, जबकि ऊना जिला में भी कई परिवारों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है.

वहीं, सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जनता के हितों के लिए अन्य योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, जिसमें छात्रों से लेकर महिलाओं बुजुर्गों व हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखा गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details