ऊना: जिला ऊना मुख्यालय से सटे रामपुर में भव्य अनाज मंडी (grain market in una) का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा. 3 कनाल भूमि पर करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से जिला मुख्यालय के साथ बनने वाली इस अनाज मंडी से हजारों किसानों को लाभ मिलेगा. राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने अनाज मंडी भवन के निर्माण कार्य का आज शुभारंभ किया.
कृषि विभाग (agriculture department himachal) के सौजन्य से बनाई जा रही, इस अनाज मंडी के लिए करीब 80 कनाल भूमि हस्तांतरित की गई है. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस अनाज मंडी का शिलान्यास किया था. जिला में एक अस्थाई अनाज मंडी ना होने के चलते किसानों को अपनी पैदावार बेचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सरकार पर भी अनाज मंडी के निर्माण का दबाव था.