हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सत्ती ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, उत्कृष्ट कार्यों के लिए जताया आभार - कोरोना काल

सतपाल सिंह सत्ती ने कोरोना योद्धाओं को फेस शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया. अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना प्रथम पंक्ति में डटे रहे.

satpal singh satti honored the sweepers
कोरोना योद्धाओं को सम्मान

By

Published : Sep 2, 2020, 8:34 AM IST

ऊना: नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के सभागार में करोना योद्धा सफाई कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन महिला मंडल, ग्राम पंचायत मैहतपुर की ओर से किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

सतपाल सिंह सत्ती ने कोरोना योद्धाओं को फेस शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया. अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए संपूर्ण भारत में मार्च माह में लॅाकडाउन लगाया गया था. इस दौरान सभी को अपने घरों में रहने की निर्देश दिए गए. इस विकट परिस्थिति में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना प्रथम पंक्ति में डटे रहे.

सत्ती ने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं के कर्तव्य निष्ठा और प्रयासों का ही नतीजा है कि भारत में कोरोना संक्रमण के फैलाव को सीमित कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमारे आस पड़ोस में स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान सुनिश्चित करते हैं. इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक प्रकट किया और दो मिनट का मौन रखा.

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के संयोजक के.के सैहगल ने भारत सरकार द्वारा सफाई कर्मियों के लिए चलाई जा रही स्कीमों व सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के अध्यक्ष मंजू चंदेल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, मैहतपुर महिला मंडल की प्रधान रक्षा, सचिव मीनाक्षी चौधरी, सदस्य ओम प्रकाश, राजेंद्र व पवन सहित अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details