ऊना:जिला प्रशासन ऊना और माता श्री चिंतपूर्णी ट्रस्ट की पहल पर ग्राम पंचायत देहलां लोअर में दिव्यांगजनों के लिए अनोखी पहल की है. दिव्यांग लोगों को स्वरोजगार प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है.
दिव्यांग लोगों को धूप और रुईं की बाती बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. केंद्र में 18 दिव्यांग धूप और रूईं की बाती बनाने का प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसके साथ ही दिव्यांग व्यक्ति तैयार उत्पादों को बेच भी रहे हैं. देहलां के रहने वाले एक प्रशिक्षणार्थी सतीश कुमार ने कहा कि वह केंद्र में धूप और रूईं की बाती बनाने का प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्हें अपने हाथों से सामग्री तैयार करना अच्छा लगता है.
सतीश कुमार ने बताया कि इन उत्पादों को बनाने से उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है. रूई की बाती और धूप के एक पैकेट की कीमत 10 रूपये रखी गई है. एक अन्य प्रशिक्षणार्थी परमजीत कौर ने कहा कि नेशनल सर्विस सेंटर ऊना दिव्यांगजनों को धूप और रुईं की बाती आदि बनाने का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है.कुछ दिव्यांग सामग्री बनाते हैं, जबकि कुछ उन्हें बाजार में बेचने का कार्य करते हैं.