ऊना: दौलतपुर चौकी के एएसआई को दस हजार रुपये की रिश्वत के साथ पकड़वाने वाले शिकायतकर्ता को ऊना पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने 11 हजार रुपये का पुरस्कार देने का ऐलान किया है.
पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि अगर कोई पुलिस कर्मचारी और अधिकारी रिश्वत की मांग करता है, तो वो इसकी सूचना थाना व चौकियों के बाहर अंकित दूरभाष नंबरों पर दे.
ये भी पढ़ें:हलीणू वन बीट में फिर चली देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी, 2 गिरफ्तार
गौर रहे कि दौलतपुर पुलिस चौकी में तैनात एएसआई ने मामले को निपटाने के लिए रिश्वत मांगी थी,जिससे शिकायकर्ता ने इस बारे में विजिलेंस को सूचित किया. शिकायत के बाद विजिलेंस टीम ने एएसआई को दस हजार रुपये और एक किलो बादाम की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, मामला उजागर होने के बाद एसपी ने आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया था.