ऊनाःजिला ऊना में आयोजित होने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनावों के लिए सरगर्मियां शुरू हो गई हैं. इस पर पुलिस विभाग ने भी मतदाताओं से निर्भय होकर अपना वोट देने की अपील की है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर किसी जगह प्रलोभन या दबाव बनाने का मामला सामने आता है तो पुलिस इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी.
जिला में आयोजित होने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनावों के लिए पुलिस विभाग भी पैनी नजर बनाए हुए हैं. पुलिस विभाग ने साफ किया है कि इन चुनावों में मतदाता निष्पक्ष बिना किसी दबाव के अपना वोट दें. वे अपने पसंद के उम्मीदवार को चुनें.
इस पर जानकारी देते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिला में अगर इस प्रकार के मामले सामने आते हैं, जहां किसी वोटर पर दबाव बनाने या प्रलोभन देना या अन्य गतिविधियां पाई जाती है तो पुलिस इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी.