हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर होने वाली धोखाधड़ी से रहें सतर्क, एसपी ऊना ने दिए ये टिप्स - एसपी अर्जित सेन ठाकुर

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए अपील की है. एसपी ऊना ने कहा कि सोशल मीडिया के प्रयोग करने के भी कुछ नियम है. उनकी पालना जरूर की जानी चाहिए. साथ ही किसी भी प्रकार का भ्रामक और झूठा प्रचार नहीं किया जाना चाहिए.

social media fraud
सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी.

By

Published : Jan 11, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 7:06 PM IST

ऊनाःसोशल मीडिया के माध्यम से आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा फेसबुक आईडी हैक होने के मामले भी आए दिन सामने आ रहे हैं. इससे बचने के लिए पुलिस विभाग ने लोगों से अपील की है.

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी के बारे में सतर्क रहें. इस दौरान उन्होंने खासतौर पर युवाओं से सिक्योरिटी सेटिंग्स अपडेट करने और किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार को ना करने की अपील की.

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जिला के एक विधायक की फेसबुक आईडी हैक होने का मामला भी सामने आया था. इसके अलावा एक कॉलेज के प्राचार्य द्वारा भी उनकी फेसबुक आईडी हैक करने का मामला सामने आया था. वहीं, आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से शातिर पैसे लूटने की वारदातों को भी अंजाम दे रहे हैं.

वीडियो.

भ्रामक प्रचार से बचे

उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण अनभिज्ञता है जिससे लोग शिकार हो रहे हैं. एसपी ने खास तौर पर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आजकल के समय में हर एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव है. सोशल मीडिया के प्रयोग करने के भी कुछ नियम है. उनकी पालना जरूर की जानी चाहिए. साथ ही किसी भी प्रकार का भ्रामक और झूठा प्रचार नहीं किया जाना चाहिए. ऐसी पोस्ट को शेयर और लाइक भी नहीं करना चाहिए.

सोशल मीडिया पर रहें सचेत

एसपी ऊना ने कहा कि शातिर भिन्न-भिन्न तरीकों से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इससे बचने के लिए सचेत रहने की जरूरत है. पुलिस विभाग द्वारा भी इस पर लोगों को जागरूक करने का कार्य समय-समय पर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-छात्रवृति घोटाला: बैंक अधिकारियों के खिलाफ CBI ने की विभागीय कार्रवाई की सिफारिश

Last Updated : Jan 11, 2021, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details