ऊनाःसोशल मीडिया के माध्यम से आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा फेसबुक आईडी हैक होने के मामले भी आए दिन सामने आ रहे हैं. इससे बचने के लिए पुलिस विभाग ने लोगों से अपील की है.
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी के बारे में सतर्क रहें. इस दौरान उन्होंने खासतौर पर युवाओं से सिक्योरिटी सेटिंग्स अपडेट करने और किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार को ना करने की अपील की.
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जिला के एक विधायक की फेसबुक आईडी हैक होने का मामला भी सामने आया था. इसके अलावा एक कॉलेज के प्राचार्य द्वारा भी उनकी फेसबुक आईडी हैक करने का मामला सामने आया था. वहीं, आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से शातिर पैसे लूटने की वारदातों को भी अंजाम दे रहे हैं.
भ्रामक प्रचार से बचे