ऊना:जिला ऊना में भदसाली गांव में एक महिला के साथ स्नेचिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मीना कुमारी निवासी भदसाली अपने घर से कहीं जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक उसके पास आया और उसका पर्स छीन कर उसे धक्का देते हुए मौके से फरार हो गया. घटना में महिला को चोटें भी आई हैं. वहीं, महिला से छीने गए पर्स में करीब 75 हजार रूपये कैश, कान के टॉप्स, और मोबाइल था.