हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महिला से स्नैचिंग, 75 हजार रुपये कैश...मोबाइल...सोने के गहने ले उड़ा स्नेचर - महिला का पर्स छीना ऊना

ऊना के भदसाली गांव में एक महिला के साथ स्नेचिंग का मामला सामने आया है. महिला से छीने गए पर्स में करीब 75 हजार रूपये कैश, कान के टॉपस, और मोबाइल था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Snatching of purse from a woman Una
भदसाली में महिला से स्नैचिंग

By

Published : Jan 13, 2020, 11:23 PM IST

ऊना:जिला ऊना में भदसाली गांव में एक महिला के साथ स्नेचिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार मीना कुमारी निवासी भदसाली अपने घर से कहीं जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक उसके पास आया और उसका पर्स छीन कर उसे धक्का देते हुए मौके से फरार हो गया. घटना में महिला को चोटें भी आई हैं. वहीं, महिला से छीने गए पर्स में करीब 75 हजार रूपये कैश, कान के टॉप्स, और मोबाइल था.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि महिला ने घटना के दौरान काफी शोर मचाया जिसे सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पमुंचे, लेकिन बाइक सवार युवक उनकी पहुंच से काफी दूर निकल चुका था. महिला बाइक का नंबर भी नहीं पढ़ सकी.

वहीं, थाना प्रभारी हरोली रमन कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में धारा 382 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला के साथ स्नेचिंग को अंजाम देने वाले युवक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details