ऊनाःहिमाचल प्रदेश के छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मंगलवार को डीसी राघव शर्मा और प्रशासनिक व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के कई सरकारी और निजी भवनों का निरीक्षण किया. जिला में कोरोनावायरस की लगातार बढ़ती रफ्तार और रोगियों की बिगड़ती हालत के चलते अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के साथ-साथ सरकार के नुमाइंदे भी रोगियों को सुविधा प्रदान करने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
जिला मुख्यालय के कई सरकारी और निजी भवनों का किया निरीक्षण
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिला मुख्यालय के कई सरकारी और निजी भवनों का निरीक्षण करते हुए यहां कोविड अस्पतालों की संभावनाओं की तलाश किया. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी भी जिला में करीब 40 बेड विभिन्न अस्पतालों में खाली चल रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में संक्रमण के चलते स्थिति और भी भयावह हो सकती है. इसी से निपटने के लिए जिला भर के कई स्थानों पर नए अस्पतालों की संभावनाओं को युद्ध स्तर पर तलाशना शुरू कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी स्टेडियम से सटे खेल परिसर, स्पोर्ट्स हॉस्टल और निजी अस्पताल समेत अन्य भवनों का निरीक्षण किया.
पंडोगा में 200 बैड का कोविड अस्पताल किया जा रहा तैयार