हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

UNA: 6 साल के बच्चे की गोली लगने से मौत, ऐसे हुआ हादसा - una latest news

जिला ऊना में पुलिस थाना अंब के तहत अप्पर अंदौरा में गोली लगने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सोमवार को रामपाल निवासी आनंदपुर साहिब परिवार सहित अप्पर अंदौरा में पितरों की पूजा के लिए पहुंचे हुए थे. परिवारिक सदस्य पूजा के लिए रोट व अन्य सामान तैयार कर रहे थे. इसी दौरान रामपाल का बेटा समीर कुछ अन्य बच्चों के साथ थोड़ी दूरी पर ही खेल रहा था. इसी दौरान खेलते-खेलते समीर नजदीक के बाथरूम में पहुंच गया, जहां पर बंदूक रखी हुई थी. खेल-खेल के दौरान अचानक बंदूक से निकली गोली समीर की छाती में लग गई.

six year old child dies of being shot in una
फोटो.

By

Published : Sep 6, 2021, 8:37 PM IST

ऊना:पुलिस थाना अंब के तहत अप्पर अंदौरा में गोली लगने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान समीर पुत्र रामपाल निवासी आनंदपुर साहिब, पंजाब के रूप में हुई है. जो कि पितरों की पूजा करने के लिए अप्पर अंदौरान पहुंचे हुए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, मामले में पुलिस ने स्थानीय दो लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को रामपाल निवासी आनंदपुर साहिब परिवार सहित अप्पर अंदौरा में पितरों की पूजा के लिए पहुंचे हुए थे. परिवारिक सदस्य पूजा के लिए रोट व अन्य सामान तैयार कर रहे थे.

इसी दौरान रामपाल का बेटा समीर कुछ अन्य बच्चों के साथ थोड़ी दूरी पर ही खेल रहा था. इसी दौरान खेलते-खेलते समीर नजदीक के बाथरूम में पहुंच गया, जहां पर बंदूक रखी हुई थी. खेल-खेल के दौरान अचानक बंदूक से निकली गोली समीर की छाती में लग गई. परिवारिक सदस्य समीर को उठाकर सिविल अस्पताल अंब ले गए, जहां पर डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी ऊना ने मौका पर पहुंचकर घटना स्थल का ज्याजा लिया. उन्होंने बताया कि मामले में दो गांव के दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-आपकी जान आफत में डाल सकती कुफरी की सैर, एक क्लिक पर पढ़ें पूरी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details