ऊनाः जिला ऊना में बैंकों की नॉन परफॉर्मिंग असेट (एनपीए) की स्थिति काफी चिंताजनक है. ऊना जिला में एनपीए की प्रतिशत का आंकड़ा देश की कुल प्रतिशत से भी अधिक है. पंजाब नैशनल बैंक के लीड बैंक प्रबंधक की मानें तो ऊना जिला में 20 प्रतिशत के करीब एनपीए है.
लीड बैंक मैनेजर ने कहा कि यह आंकड़ा बहुत ज्यादा है. उन्होंने जहां ग्राहकों से समय पर कर्ज वापस करने की अपील की है. वहीं, बैंकों से भी कर्ज रिकवरी के लिए उचित कदम उठाने का आह्वान किया है. बता दें कि नॉन परफॉर्मिंग असेट जिसे साधारण भाषा में एनपीए कहा जाता है, और इसका संबंध ऋण न चुकाने से होता है. जब ऋण लेने वाला व्यक्ति 90 दिनों तक ब्याज या मूलधन का भुगतान करने में विफल रहता है तो उसे एनपीए मान लिया जाता है.
ऊना जिला में एनपीए की स्थिति बहुत खराब है. पीएनबी के लीड बैंक मैनेजर जयपाल भनोट की माने तो ऊना में एनपीए की प्रतिशत राष्ट्रीय प्रतिशतता से बहुत अधिक है और ऊना जिला में करीब 20 प्रतिशत एनपीए है जोकि किसी भी तरह से स्वीकार करने योग्य नहीं है.