हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऊना टिफिन बम मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित, हर पहलू की होगी जांच

By

Published : Apr 23, 2022, 11:01 PM IST

पंजाब पुलिस ने हिमाचल के ऊना जिले के सिंगा गांव में शनिवार को कुएं से कुछ संदिग्ध सामान बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पंजाब के नवांशहर और इसके साथ ही रोपड़ जिला के नूरपुर बेदी थाना क्षेत्र के तहत पड़ते कलमा मोड में हुए दो विस्फोट मामलों से इस घटना के तार जुड़े हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने (SIT formed to investigate tiffin bomb case ) बताया कि मामले की जांच के लिए हिमाचल सरकार ने विशेष जांच दल(एसआईटी) का गठन कर लिया है.

SIT formed to investigate tiffin bomb case
ऊना टिफिन बम मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सर्च के दौरान बरामद हुए निष्क्रिय विस्फोटक मामले में जांच के (tiffin bomb case in Una) लिय डीजीपी ने एसआईटी का गठन किया है. हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मामले की जांच के लिए हिमाचल सरकार ने विशेष जांच दल(एसआईटी) का गठन कर लिया है. पहली (SIT formed to investigate tiffin bomb case) आईआरबीएन के कमांडेंट विमुक्त रंजन को एसआईटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि अतिरिक्त एसपी ऊना प्रवीण धीमान और अतिरिक्त एसपी कुल्लू सागर चंद्र को सदस्य बनाया गया है. एसआईटी इस मामले की विस्तृत और तेजी से जांच करेगी और प्रगति की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को देगी.

ये है पूरा मामला:जिला ऊना की पंजाब सीमा पर बसे गांव सिंगा में शनिवार तड़के पंजाब पुलिस ने लाव लश्कर के साथ दबिश देते हुए ना सिर्फ एक युवक को गिरफ्तार किया बल्कि उस युवक की निशानदेही के आधार पर करीब 80 साल पुराने और बंद पड़े कुएं में से संदिग्ध सामन (विस्फोटक पदार्थ) बरामद किया है. हालांकि स्थानीय पुलिस मामले में विस्फोटक पदार्थ मिलने की घटना से इंकार कर रही है और कहा जा रहा है कि लैब में जांच के बाद ही यह तय हो पाएगा कि बरामद किया गया पदार्थ आखिर है क्या?

ऊना टिफिन बम मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

दरअसल पंजाब पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि ही (Tiffin Bomb Found From Village Of Una) हिमाचल प्रदेश के सीमांत गांव सिंगा में चहल-पहल बढ़ा दी थी. जबकि सुबह होते ही पंजाब पुलिस की बड़ी टीम गांव में दाखिल हो गई. पंजाब से आई इस टीम के साथ इसी गांव का एक युवक कुलदीप कुमार भी मौजूद था, जिसे पुलिस टीम द्वारा लुधियाना में गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी युवक की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने उसके चचेरे भाई के घर दबिश देते हुए उसे भी काबू किया. दोनों युवकों की निशानदेही के आधार पर गांव के बाहर जंगल में स्थित प्राइमरी स्कूल के बिल्कुल बगल में 80 साल पुराने कुएं के पास टीम पहुंची.

ऊना टिफिन बम मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

लोहे का जाल लगाकर बंद किए गए इस कुएं के पास पुलिस की चहल-पहल बढ़ने से गांव में भी अफरातफरी का माहौल रहा. वेल्डिंग का काम करने वाले कारीगर को बुलाकर कुंए का जाल काटा गया. पुलिस टीम के साथ आए विशेषज्ञ को रस्से की मदद से कुएं में उतारकर पॉलीथिन के लिफाफे में बंद संदिग्ध पदार्थ को बाहर निकाला गया. जिसके बाद उसी प्राइमरी स्कूल में घंटों तक दोनों युवकों के साथ पुलिस टीम ने पूछताछ भी की. इतना ही नहीं पुलिस ने सिंगा गांव से शनिवार सुबह गिरफ्तार किए गए अमनदीप नामक युवक के घर में भी तलाशी ली.

बताया जा रहा है कि पंजाब के नवांशहर और इसके साथ ही रोपड़ जिला के नूरपुर बेदी थाना क्षेत्र के तहत पड़ते कलमा मोड में हुए दो विस्फोट मामलों से इस घटना के तार जुड़े हुए हैं. लुधियाना से गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान 27 वर्षीय कुलदीप कुमार के रूप में की गई है जबकि उसका चचेरा भाई जो शनिवार को गिरफ्तार किया गया उसकी पहचान सिंगा निवासी 27 वर्षीय अमनदीप के रूप में की गई.

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर और पुलिस बटालियन के कमांडेंट विमुक्त रंजन भी पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी अर्जितसेन ठाकुर का कहना है कि पंजाब पुलिस ने कुएं से कोई संदिग्ध पदार्थ बरामद किया है (tiffin bomb case in Una) जिसकी लैब में जांच होने पर ही पता चल पाएगा कि आखिर ये है क्या. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम लुधियाना से गिरफ्तार किए गए इसी गांव के एक युवक को साथ लेकर आई थी जिससे पूछताछ के आधार पर ही उसी के चचेरे भाई को यहां से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पहले से दर्ज की गई एक्सप्लोसिव एक्ट की एफआईआर के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details