ऊना: जिला के सीमांत कस्बे संतोषगढ़ स्थित एक नशा निवारण केंद्र के बाहर गोली चलने की घटना सामने आई है. पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर और एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान भी दल-बल सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
जानकारी के मुताबिक नशा निवारण केंद्र के बाहर देर शाम कुछ युवकों को देखा गया था. इसी दौरान किसी ने फायर कर डाले. जिसके जवाब में नशा निवारण केंद्र के कर्मचारियों ने पथराव करते हुए युवकों को भगा दिया. हालांकि नशा निवारण केंद्र के संचालक की तरफ से गोली का खोल बरामद किए जाने का दावा किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस प्राथमिक जांच में गोलीबारी जैसी किसी भी वारदात के होने से इंकार कर रही है, लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने की बात कही है.
नशा निवारण केंद्र के संचालक मनोज कुमार का कहना है कि कुछ युवा केंद्र के सामने और कुछ युवा केंद्र की पिछली तरफ आकर हुड़दंग मचा रहे थे. इसी दौरान पीछे खड़े युवकों में से किसी ने कुछ राउंड फायर किए. केंद्र में मौजूद कर्मचारियों ने भी जवाब में पत्थरबाजी शुरू कर दी. घटना के बाद गोली का एक खोल बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि यहां पहले कभी भी इस तरह की घटना नहीं हुई है. अज्ञात युवकों द्वारा गोलीबारी की गई है. घटना की कुछ तस्वीरें केंद्र के सीसीटीवी में कैद हुई है.
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि कस्बा संतोषगढ़ के नशा निवारण केंद्र के आसपास गोली चलने की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली थी. आरंभिक जांच में इस क्षेत्र में गोली चलने की कोई भी घटना सामने नहीं आई है, लेकिन फिर भी पुलिस सूचना के आधार पर हर पहलू की जांच कर रही है. जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन आज, CM जयराम ठाकुर ने दी बधाई