हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Strike In Una: ऊना आईएसबीटी में दुकानदारों की हड़ताल, किराया माफी की मांग - ऊना आईएसबीटी में दुकान बंद

आईएसबीटी में दुकानदारों ने (shopkeepers strike in una) हड़ताल का ऐलान कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि एक-एक (shop closed in una isbt) दुकान का भारी-भरकम किराया देना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. उन्होंने मांग की है कि आईएसबीटी प्रबंधन वर्ग को दुकानदारों की हालत का ख्याल करते हुए किराए में कमी करनी चाहिए.

Strike In Una
ऊना में दुकानदारों की हड़ताल

By

Published : Feb 1, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 2:25 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय स्थित आईएसबीटी में दुकानदारों ने (shopkeepers strike in una) हड़ताल का ऐलान कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि लंबे अरसे से वह किराया नहीं निकाल पा रहे हैं. नवंबर 2019 में आईएसबीटी (una isbt himachal pradesh) के लोकार्पण के बाद करीब 4 महीने के भीतर कोविड-19 के चलते कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया. दूसरी तरफ उन्हें परिवार पालना तो दूर किराए तक निकालना मुश्किल होता जा रहा है.

दुकानदारों का कहना है कि एक-एक (shop closed in una isbt) दुकान का भारी-भरकम किराया देना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. उन्होंने मांग की है कि आईएसबीटी प्रबंधन वर्ग को दुकानदारों की हालत का ख्याल करते हुए किराए में कमी करनी चाहिए. अन्यथा कारोबारियों के हाथ अब खड़े हो चुके हैं, उन्हें दुकानें बंद करके यहां से जाने के अतिरिक्त और कोई दूसरा विकल्प दिखाई नहीं दे रहा.

ऊना में दुकानदारों की हड़ताल

वहीं, दूसरी तरफ आईएसबीटी का संचालन करने वाले एमआरसी ग्रुप (mrc group in himachal) के महाप्रबंधक प्रवेश शर्मा का कहना है कि आईएसबीटी प्रबंधन वर्ग के भी अब हाथ खड़े हो चुके हैं. कंपनी एक नहीं बल्कि तीन-तीन बस स्टैंड का संचालन कर रही है और हर जगह कंपनी को घाटा ही उठाना पड़ रहा है.

प्रवेश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के दौरान वर्ष 2020 में अप्रैल से अक्टूबर तक सभी कारोबारियों का किराया एकमुश्त माफ किया गया था. उसके बाद भी सभी दुकानदारों को किराये में भारी छूट दी गई थी. उन्होंने कहा कि अब दुकानों का किराया माफ करना बिल्कुल भी संभव नहीं है. सरकार की तरफ से उन्हें कोई रियायत नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: Union Budget 2022: निर्मला सीतारमण के बजट से हिमाचल को क्या-क्या मिला?

Last Updated : Feb 1, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details