ऊना: जिला मुख्यालय स्थित आईएसबीटी में दुकानदारों ने (shopkeepers strike in una) हड़ताल का ऐलान कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि लंबे अरसे से वह किराया नहीं निकाल पा रहे हैं. नवंबर 2019 में आईएसबीटी (una isbt himachal pradesh) के लोकार्पण के बाद करीब 4 महीने के भीतर कोविड-19 के चलते कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया. दूसरी तरफ उन्हें परिवार पालना तो दूर किराए तक निकालना मुश्किल होता जा रहा है.
दुकानदारों का कहना है कि एक-एक (shop closed in una isbt) दुकान का भारी-भरकम किराया देना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. उन्होंने मांग की है कि आईएसबीटी प्रबंधन वर्ग को दुकानदारों की हालत का ख्याल करते हुए किराए में कमी करनी चाहिए. अन्यथा कारोबारियों के हाथ अब खड़े हो चुके हैं, उन्हें दुकानें बंद करके यहां से जाने के अतिरिक्त और कोई दूसरा विकल्प दिखाई नहीं दे रहा.