ऊनाःजिला के दिलवा क्षेत्र में हेयर ड्रेसर की दुकान करने वाले एक युवक का शव उसी की दुकान में फंदे से लटका हुआ मिला है. पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
युवक की संदिग्ध हालत में मौत
जिले में मंगलवार को हेयर सैलून चला रहे एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इस घटना का पता तब चला, जब वह रातभर घर नहीं पहुंचा. परिजन दुकान पर पहुंच गए. यहां दुकान के अंदर उसका शव पंखे से लटका पाया गया.
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान राजेश कुमार निवासी धुसाड़ा के रूप में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार वह पिछले कुछ समय से बडूही चौक पर दिलवा गांव के अंतर्गत आती दुकानों में हेयर सैलून चला रहा था.
मामले की पुष्टि एसपी ने की
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.