ऊना: शहीद जवान और देवी-देवताओं पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करके पूर्व सीपीएस नीरज भारती मुश्किलों में घिर गए हैं. शिव सेना हिंद ने नीरज भारती को मुंह काला करने की चेतावनी दी है.
शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने नीरज भारती पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति नीरज भारती का मुंह काला करेगा उसे संगठन की ओर से एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. किसी भी सूरत में देवी-देवताओं का अपमान सहन नहीं किया जाएगा.
पूर्व सीपीएस नीरज भारती को शिवसेना की चेतावनी निशांत शर्मा ने कहा कि पूरे विश्व में सनातन धर्म को आदर सत्कार और प्रतिष्ठा के साथ सम्मान दिया जाता है, लेकिन नीरज भारती जैसे लोग जो खुद इस धर्मं से जुड़े हुए हैं द्वारा ऐसा बयान दिया जाना हिन्दू संस्कृति का अपमान है.
शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि नीरज भारती किसी तालिवान या कट्टरपंथी देश में नहीं रहते हैं और अगर उन्होंने ऐसे बयानों को बंद नही किया तो शिव सेना हिन्द ईट का जबाव पत्थर से देगी. नीरज भारती का यह बयान इस लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि भारती ने अपनी फेसबुक आईडी पर यह शब्द पुलवामा आतंकी हमले में शाहिद हुए सैनिकों को लेकर व्यक्त किए हैं.
शहीदों के अपमान पर शर्मा ने कहा कि भारती में इतना ही साहस और हिम्मत है तो वह देश की सीमा पर जाकर एक दिन सैनिक के रूप में बिताएं. घर की चारदीवारी के अंदर कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोल सकता है, लेकिन सच यही है कि भारती जैसे लोगों के दांत खाने के और दिखाने के कुछ और होते हैं.
उन्होंने भारती को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी घटिया बयानबाजी करना बंद करें, अन्यथा उनको शिव सेना हिन्द करारा जबाव देगी.