बीडीओ कार्यालय में कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने किया समर्थन
जिला ऊना में 2 दिन पूर्व कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग पर धांधली के आरोप जड़े (BDO employees Demonstration in Una) थे. जिसके खिलाफ कर्मचारी महासंघ ने आज वीरवार को प्रदर्शन किया और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन की कड़े शब्दों में निंदा की (una non gazetted employees federation) है. इस दौरान महासंघ ने चेतावनी भी दी है कि यदि आने वाले समय में इस तरह की घटना कार्यालय में होती है तो वे पुलिस का सहारा लेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
कश्मीर फाइल्स फिल्म असलियत पर आधारित: मोहित चौहान
मशहूर पार्श्व गायक मोहित चौहान ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कि यह फिल्म असलियत पर आधारित है. मोहित चौहान ने कहा कि हालांकि मैंने अभी यह फिल्म देखी नहीं है, लेकिन मैं इसे देखूंगा जरूर. मोहित चौहान अपने गृह राज्य हिमाचल में कोविड-19 से जुड़ी 3 करोड़ रुपये की सामग्री राज्य सरकार को दान करने आए थे.यहां पढ़ें पूरी खबर...
होली के रंगों से सजे शिमला के बाजार, लोग कर रहे खरीदारी
भारत विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों को एक साथ लेकर चलने वाला देश है. यहां हर मौसम में विविध त्योहार आते हैं. बसंत ऋतु अपने साथ देश का सबसे रंगीन त्यौहार होली लेकर आती है. होली को लेकर राजधानी शिमला के बाजार होली के रंग में एक बार फिर (Shimla market decorated with Holi colours) रंग गए हैं. बाजार में होली त्योहार को लेकर खरीदारी के लिए खासी रौनक रही. यहां पढ़ें पूरी खबर...
किराए पर लाए बैलों की पूजा और वाद्य यंत्रों की ध्वनि के साथ शुरू हुआ बिलासपुर का नलवाड़ी मेला
जिला बिलासपुर में आज वीरवार से नलवाड़ी मेले का आगाज हो (Nalwari fair started in Bilaspur) गया. मेले का शुभारंभ खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया. इस दौरान नगर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना व बैल पूजन होने के बाद पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली (Nalwari cattle fair in bilaspur) गई. मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा बस अड्डा, चंपा पार्क, गांधी मार्केट व रोड़ा सेक्टर से होते हुए लुहणू मैदान पहुंची. जहां पर मुख्य अतिथि ने मेले के मुख्य द्वार पर रिबन काटकर मेले में प्रवेश किया. वहीं, शोभायात्रा के बाद वाद्य यंत्रों की ध्वनियों के साथ लोक कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति भी दी. यहां पढे़ं पूरी खबर...
नगर पंचायत करसोग में नहीं थम रहा विकास कार्यों को लेकर उपजा विवाद, उपाध्यक्ष बंसी लाल ने अब लगाए ये आरोप
नगर पंचायत करसोग के (Nagar Panchayat Karsog) उपाध्यक्ष बंसी लाल ने अपनी ही नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठा दिए हैं. बंसी लाल ने कहा है कि नगर पंचायत में जो मनमानी चल रही है, इस बात की जानकारी करसोग की जनता को भी होनी चाहिए. इसलिए अध्यक्ष से आग्रह है कि वे सदन में होनी वाली कार्यवाही को सार्वजनिक करें. यहां पढ़ें पूरी खबर...