हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

होली के रंगों से सजे शिमला के बाजार, शुरू हुआ बिलासपुर का नलवाड़ी मेला, पढे़ं बड़ी खबरें - पालमपुर में होली का जश्न

भारत विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों को एक साथ लेकर चलने वाला देश है. यहां हर मौसम में विविध त्योहार आते हैं. बसंत ऋतु अपने साथ देश का सबसे रंगीन त्यौहार होली लेकर आती है. होली को लेकर राजधानी शिमला के बाजार होली के रंग में एक बार फिर (Shimla market decorated with Holi colours) रंग गए हैं. मशहूर पार्श्व गायक मोहित चौहान ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कि यह फिल्म असलियत पर आधारित है. मोहित चौहान ने कहा कि हालांकि मैंने अभी यह फिल्म देखी नहीं है, लेकिन मैं इसे देखूंगा जरूर. पढे़ं बड़ी खबरें...

HP HINDI NEWS
हिमाचल के हिंदी समाचार

By

Published : Mar 17, 2022, 5:01 PM IST

बीडीओ कार्यालय में कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने किया समर्थन

जिला ऊना में 2 दिन पूर्व कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग पर धांधली के आरोप जड़े (BDO employees Demonstration in Una) थे. जिसके खिलाफ कर्मचारी महासंघ ने आज वीरवार को प्रदर्शन किया और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन की कड़े शब्दों में निंदा की (una non gazetted employees federation) है. इस दौरान महासंघ ने चेतावनी भी दी है कि यदि आने वाले समय में इस तरह की घटना कार्यालय में होती है तो वे पुलिस का सहारा लेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

कश्मीर फाइल्स फिल्म असलियत पर आधारित: मोहित चौहान

मशहूर पार्श्व गायक मोहित चौहान ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कि यह फिल्म असलियत पर आधारित है. मोहित चौहान ने कहा कि हालांकि मैंने अभी यह फिल्म देखी नहीं है, लेकिन मैं इसे देखूंगा जरूर. मोहित चौहान अपने गृह राज्य हिमाचल में कोविड-19 से जुड़ी 3 करोड़ रुपये की सामग्री राज्य सरकार को दान करने आए थे.यहां पढ़ें पूरी खबर...

होली के रंगों से सजे शिमला के बाजार, लोग कर रहे खरीदारी

भारत विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों को एक साथ लेकर चलने वाला देश है. यहां हर मौसम में विविध त्योहार आते हैं. बसंत ऋतु अपने साथ देश का सबसे रंगीन त्यौहार होली लेकर आती है. होली को लेकर राजधानी शिमला के बाजार होली के रंग में एक बार फिर (Shimla market decorated with Holi colours) रंग गए हैं. बाजार में होली त्योहार को लेकर खरीदारी के लिए खासी रौनक रही. यहां पढ़ें पूरी खबर...

किराए पर लाए बैलों की पूजा और वाद्य यंत्रों की ध्वनि के साथ शुरू हुआ बिलासपुर का नलवाड़ी मेला

जिला बिलासपुर में आज वीरवार से नलवाड़ी मेले का आगाज हो (Nalwari fair started in Bilaspur) गया. मेले का शुभारंभ खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया. इस दौरान नगर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना व बैल पूजन होने के बाद पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली (Nalwari cattle fair in bilaspur) गई. मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा बस अड्डा, चंपा पार्क, गांधी मार्केट व रोड़ा सेक्टर से होते हुए लुहणू मैदान पहुंची. जहां पर मुख्य अतिथि ने मेले के मुख्य द्वार पर रिबन काटकर मेले में प्रवेश किया. वहीं, शोभायात्रा के बाद वाद्य यंत्रों की ध्वनियों के साथ लोक कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति भी दी. यहां पढे़ं पूरी खबर...

नगर पंचायत करसोग में नहीं थम रहा विकास कार्यों को लेकर उपजा विवाद, उपाध्यक्ष बंसी लाल ने अब लगाए ये आरोप

नगर पंचायत करसोग के (Nagar Panchayat Karsog) उपाध्यक्ष बंसी लाल ने अपनी ही नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठा दिए हैं. बंसी लाल ने कहा है कि नगर पंचायत में जो मनमानी चल रही है, इस बात की जानकारी करसोग की जनता को भी होनी चाहिए. इसलिए अध्यक्ष से आग्रह है कि वे सदन में होनी वाली कार्यवाही को सार्वजनिक करें. यहां पढ़ें पूरी खबर...

होला मोहल्ला मेला को लेकर पांवटा साहिब प्रशासन ने कसी कमर , शहर को चार सेक्टरों में बांटा

होला मोहल्ला मेले के सफल आयोजन के मद्देनजर शहर के चप्पे-चप्पे पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया (Hola Mohalla fair in paonta ) गया. डीएसपी ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चार सेक्टरों मे बांटा गया है. पूरे पांवटा में पुलिस का एक अभेद्य चक्रव्यूह तैयार किया गया है. जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे तत्पर (Hola Mohalla fair in paonta) रहेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

HAPPY HOLI : पालमपुर में होली का जश्न, भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने लगाए ठुमके

पालमपुर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया (Holi celebration in Palampur) जा रहा है. वीरवार सुबह 11 बजे के करीब प्रशासन और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पालमपुर के गांधी मैदान में होली मनाई. जिला कांगड़ा में कई हिस्सों में वीरवार को होली खेली जा रही है तो कई हिस्सों में शुक्रवार को होली खेली जाएगी. इस दौरान वूल फेडरेशन के चेयरमेन त्रिलोक कपूर ने समस्त प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

साहसिक गतिविधियों को बहाल करने के लिए प्रदेश सरकार उच्च न्यायालय में दायर करेगी याचिका: गोविंद ठाकुर

कुल्लू में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से साहसिक गतिविधियों को बंद करने के लिए कोई भी निर्देश नहीं दिए गए (adventure activities in himachal) हैं. यह सब कार्रवाई उच्च न्यायालय से मिले निर्देशों के अनुसार की गई है. साहसिक कारोबार से जुड़े हुए कारोबारियों को आश्वासन देते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि सरकार की ओर से अधिकारियों के साथ बैठकर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और उच्च न्यायालय के द्वारा भी एक कमेटी का गठन किया (adventure activities in kullu) गया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

पत्नी की हत्या मामले में आरोपी पति नोएडा से गिरफ्तार, तीन माह से सोलन पुलिस को थी तलाश

सोलन पुलिस को लगातार मर्डर केस सुलझाने में सफलता मिल रही है. पुलिस ने टकसाल में दिसंबर माह में हुए मर्डर केस के आरोपी को पकड़ने में सफलता (accused arrested from Noida) हासिल की है. पुलिस ने नोएडा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू पुलिस को सफलता, उद्घोषित अपराधी पंजाब से गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने फ्रॉड मामले में पंजाब से उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार (proclaimed criminal arrested in kullu) किया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (sp kullu on fraud case) ने बताया कि उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा.यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें :सीएम भगवंत मान का ऐलान, पंजाब में वॉट्सऐप पर करप्शन की कंप्लेन, जल्द जारी होगा नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details