हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में सीवरेज की समस्या से जूझ रहे लोग, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप - जल जनित

जिला की हिमुडा कॉलोनी में सीवरेज का पानी बह रहा है. ऐसे में मक्खियां और मछर अपना डेरा जमाए हुए हैं. गंदगी के कारण क्षेत्र में मलेरिया, हैजा, हेपेटाइटिस व जल जनित जैसी बीमारियां फैलने का खतरा है.

Sewerage Problems in una

By

Published : Jul 23, 2019, 6:00 PM IST

ऊना: जिला में हिमुडा कॉलोनी के लोग इन दिनों सीवरेज की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम ये है कि स्थानीय लोगों का सड़क पर गुजरना दुश्वार हो गया है.

दरअसल जिला की हिमुडा कॉलोनी में सीवरेज का पानी बह रहा है. ऐसे में मक्खियां और मछर अपना डेरा जमाए हुए हैं. मक्खियां और मछर होने की वजह से क्षेत्र में मलेरिया, हैजा, हेपेटाइटिस व जलजनित जैसी बीमारियां फैलने का खतरा है.

सागर चन्द्र एएसपी विजिलेंस ने बताया कि जिला प्रशासन को सीवरेज की समस्या से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि ये समस्या एक महीने से हो रही है और प्रशासन आंख बंद कर बैठा है.

प्रदीप कुमारी सहायक अभियंता हिमुडा ने बताया कि 1978 के समय इस कॉलोनी का निर्माण किया गया था. इसी बीच छोटी सीवरेज की पाइप डाली गई थी, जिससे पाइप बार -बार ब्लॉक हो रही हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही कॉलोनी में नई पाइप डालकर समस्या का हल किया जाएगा.

बता दें कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वछता अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं, ऊना में स्वछता अभियान की जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. हिमुडा कॉलोनी में जिला प्रशासन के ऊंचे पदों पर तैनात अधिकारियों के निवास स्थानों के साथ-साथ निजी लोगों के घर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details