ऊना: सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती विधि के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राकृतिक खेती प्री-वाइब्रेंट गुजरात समिट (natural farming pre vibrant gujarat summit) के अंतिम दिन देश के किसानों को संबोधित किया. हिमाचल प्रदेश के करीब 72000 किसान वर्चुअल तरीके से समिट में जुड़े थे. इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर भी इस कार्यक्रम (Natural Farming Seminar)में विशेष रूप से जुड़े. समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को उनकी आय बढ़ाने के संबंध में अहम टिप्स भी दिए, जबकि इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रासायनिक खेती की बजाय जैविक खेती को तरजीह देने की भी किसानों से अपील की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि (PM Modi address Natural Farming Seminar) रासायनिक खेती के मुकाबले जैविक खेती कई मामलों में किसानों के लिए और उसके साथ-साथ देश के नागरिकों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है. समिट के बाद हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों के साथ विशेष संवाद स्थापित करने पर आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है (virender kanwar on natural farming) जब देश का प्रधानमंत्री किसानों के साथ संवाद स्थापित कर रहा है. इससे एक तरफ जहां किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ किसान भी अपनी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा कर पा रहे हैं.